Taliban on Indian Wheat: अफगानिस्तान में लोग गंभीर मानवीय संकट से जूझ रहे हैं. यहां भोजन की कमी एक बड़ी समस्या है. भारत लगातार अफगानिस्तान को सहायता पहुंचा रहा है. गुरुवार को ही भारत ने 2,000 मीट्रिक टन गेहूं की दूसरी खेप पाकिस्तानी जमीनी मार्ग से अफगानिस्तान भेजी. पाकिस्तान ने भी भारत की देखा-देखी में अफगानिस्तान को सहायता भेजी है. लेकिन पाकिस्तान की ओर से भेजी गई गेहूं की खेप ने उसकी तारीफ के बजाय जगहंसाई करवा दी है.
मानवीय सहायता के रूप में अफगानों को गेहूं भेज रहा है भारत
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को बेहद घटिया क्वालिटी का गेहूं भेजा है. खुद तालिबान के अधिकारियों ने इसका खुलासा किया है. ट्विटर पर शेयर एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि तालिबानी अधिकारी पाकिस्तान के गेहूं को लेकर शिकायत कर रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'तालिबानी अधिकारी कह रहे हैं कि पाकिस्तान की ओर से भेजा गया गेहूं बेहद घटिया क्वालिटी का है जबकि भारतीय गेहूं उससे कहीं अच्छा है. भारत ने पिछले महीने अफगानों को मानवीय सहायता के रूप में गेहूं भेजना शुरू किया था.'
रूस से गेहूं की डील करके लौटे हैं इमरान खान
पिछले साल 24 नवंबर को इस्लामाबाद की ओर से इस पर एक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को घटिया क्वालिटी का गेहूं ऐसे समय पर भेजा है, जब इमरान खान रूस से गेहूं की डील करके लौटे हैं. रूस दौरे पर गए इमरान खान ने व्लादिमीर पुतिन के साथ गेहूं और प्राकृतिक गैस की डील की है. इमरान खान ने घोषणा की है कि उन्होंने पिछले गुरुवार को पुतिन से मिलने के बाद लगभग 20 लाख टन गेहूं और प्राकृतिक गैस के आयात की डील की है.
यह भी पढ़ें-