पाकिस्तान ने की जम्मू के मेंढर इलाक़े में फायरिंग, 30 मिनट तक स्कूल के कमरे में फंसे रहे बच्चे
खबर आई थी कि पाकिस्तान ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी और मोर्टार से गोले दागे. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी थी.
नई दिल्लीः आज एक वीडियो सामने आया जो कि जम्मू के पुंछ जिले के मेंढर इलाक़े के डराना प्राइमरी स्कूल का है. आज सुबह करीब 11:30 बजे से 2 बजे तक यहां पाकिस्तान ने शेलिंग की जिसकी चपेट में एक स्कूल भी आ गया. पाकिस्तान की ओर से आज पुंछ जिले की मेंढर सेक्टर में गोलाबारी की गई. यह गोलीबारी लगभग तीन घंटे तक चली. इस दौरान सीमा के साथ लगने वाला इलाके डारना गांव में एक मिडिल स्कूल के बच्चे 30 मिनिट तक एक ही कमरे में फंसे रहे. बाद में गोलाबारी रुकने पर स्कूली छात्रों को छुट्टी की गई और बच्चों के परिजन उन्हें लेने आये.
सुबह खबर आई थी कि पाकिस्तान ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी और मोर्टार से गोले दागे. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी थी और रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि भारतीय सेना इस गोलीबारी का माकूल जवाब दे रही है. अधिकारियों ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मेंढर में सुबह 11.30 बजे छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार से गोले दाग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.’’
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान सेना की ओर से लगातार तीसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है.
पाकिस्तान में सेना के खिलाफ प्रदर्शन, प्रदर्शनकारी लगा रहे हैं नारा- 'ये जो दहशतगर्दी है, इनके पीछे वर्दी है' स्कूल में दलित बच्चों के साथ खाना नहीं खाते सामान्य जाति के बच्चे, मायावती ने कही ये बात कश्मीरः गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी पर कसा तंज, कहा- खुद को शर्मिंदा करने का तरीका ढूंढ रहे हैं