BSF Troops Seized Heroin: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने फिर से पाकिस्तान (Pakistan) की साजिश को नकाम कर दिया है. बीएसएफ ने अमृतसर में तीन पैकेट कंट्राबेंड हेरोइन और पाकिस्तानी (Pakistan) ड्रोन से गिराए गए इम्पोर्टेड पिस्तौल बरामद की है. बीएसएफ के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. 


रविवार देर रात को बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान के ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन आते- जाते देखा. इसके थोड़ी देर बाद ही सैनिकों को अमृतसर के धनोआ कलां गांव जो कि पाकिस्तानी सीमा से लगा है, उसमें  कुछ गिराए जाने की आवाज आई. इस इस पर सीमा पर तैनात बीएसएफ ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी. इसी बीच ड्रोन भारतीय क्षेत्र में हेरोइन गिराकर पाकिस्तान की तरफ लौट गया. 


इसके बाद बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जिसमें कि जवानों को तीन पैकेट कंट्राबेंड हेरोइन मिले जिसका वजन कि 2.5 किलो है. इसके अलावा पिस्टल भी बरामद की. 


पहली बार नहीं हुआ ऐसा


आए दिन पाकिस्तान की ओर से हेरोइन की तस्करी होती है. बीएसएफ ने सात सितंबर को ही पाकिस्तान के तस्करों से पंजाब के फाजिल्का में 6 किलो से ज्यादा की हेरोइन के साथ 50 जिंदा कारतूस  बरामद की थी. इसकी कीमत करीब 38 करोड़ रुपये थी.


बीएसएफ ने 6 सितंबर को भी फाजिल्का के झंगड़ भैनी गांव से 22.65 करोड़ रुपये की हेरोइन (3.775 किलोग्राम) बरामद की थी. सीमा सुरक्षा बल लगातार पाकिस्तान की साजिशों को विफल कर रहा है. इसी साल 25 अगस्त को जम्मू के सांबा से भी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आठ किलो नशीला पदार्थ जब्त किया था. 


यह भी पढ़ें-


Mumbai Drugs News: मुंबई पुलिस ने चार ड्रग्स तस्करों को किया गिरफ्तार, 25 लाख का ‘मेफेड्रोन’ बरामद


Hardoi Crime: हरदोई में एक गो तस्कर की लाखों रूपए की संपत्ति कुर्क, प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में की गई कार्रवाई