अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, ड्रोन से भारतीय सीमा में फेंका गोला-बारूद
करीब 2 महीने पहले पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जारी युद्ध विराम की शर्तों का सम्मान करने की बात की थी लेकिन पाकिस्तान लगातार इस सम्मान की आड़ में अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है.
जम्मू: एक तरफ जहां पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर युद्ध विराम उल्लंघन की शर्तों का सम्मान करने की बात की है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. शुक्रवार को जम्मू में पाकिस्तान ने ड्रोन से घुसपैठ कर हथियार और गोला-बारूद भारतीय सीमा में फेंके हैं.
बीएसएफ की तरफ से बयान में कहा गया है कि जम्मू के सांबा सेक्टर में सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने वह हथियार और गोला बारूद बरामद किया है, जिसे पाकिस्तानी ड्रोन ने शुक्रवार सुबह सीमा पार से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में फेंका था. यह दावा किया है कि यह सारा गोला बारूद पॉलिथीन के पैकेट में बांध कर भारतीय सीमा में फेंका गया.
वहीं जो हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं उसमे एक एके 47 राइफल, एक एके मैगजीन, 19 एमएमए पिस्तौल, एक पिस्टिल मैगजीन, 15 पिस्तौल राउंड्स शामिल है. बीएसएफ का दावा है कि यह सारा हथियार और गोला-बारूद पाकिस्तान ने एक लकड़ी के फ्रेम में रखा था ताकि पेलोड को समर्थन दिया जा सके.
युद्ध विराम की शर्तें
गौरतलब है कि करीब 2 महीने पहले पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जारी युद्ध विराम की शर्तों का सम्मान करने की बात की थी लेकिन पाकिस्तान लगातार इस सम्मान की आड़ में अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है. कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने जम्मू के इसी सांबा सेक्टर में बीएसएफ के गश्ती दल पर फायरिंग की थी और उसके बाद भारतीय जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था.