Nawaz Sharif Trolled: देश भर में आज होली का त्योहार उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में देश-विदेश के नेता होली के मौके पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने भी भारतीयों को होली की बधाई दी, लेकिन इस मैसेज के साथ शरीफ ने एक ऐसा काम कर दिया जिसके बाद उन्हें बदले में शुभकामनाएं मिलने के बजाय ट्विटर यूजर्स ने बुरी तरह ट्रोल होना पड़ गया.


नवाज शरीफ को भारत के साथ रिश्ते सुधारने के लिए जाना जाता है. शरीफ इस समय लंदन में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे है, लेकिन फिर भी शरीफ ने मंगलवार को भारतीयों को शुभकामनाएं दी. शरीफ ने अपने ट्वीट में लिखा कि हैप्पी होली. हालांकि, यहां तक सब ठीक था, लेकिन इसके साथ उन्होंने जो इमोजी लगाया वो दीपावली का दीपक था. इसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने नवाज शरीफ को ट्रोल करना शुरू कर दिया. ट्रोलर्स ने शरीफ की खिंचाई करते हुए उन्हें होली और दिवाली के त्योहार में फर्क समझने की नसीहत दे दी.



1,097 से ज्यादा लोगों ने किया है रिट्वीट
शरीफ के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि जनाब, कम से कम दोनों त्योहारों का फर्क तो समझिए, दीया या लैंप दीपावली का सिंबल है, होली का नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा कि पड़ोसी मुल्क से होली, दीपावली दोनों की बधाई आई है. एक अन्य ने लिखा कि दीया कई रंगों में जलता है (होली).


नवाज के ट्वीट को 493.9K लोग बुधवार सुबह तक देख चुके थे, जबकि करीब 5,010 लोगों ने उसे लाइक किया है और 1,097 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है. बहुत सारे लोगों ने नवाज को पाकिस्तान के आर्थिक हालात के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए ट्रोल किया.


ये भी पढ़ें : 


Tu Jhoothi Main Makkaar: रिलीज के चंद घंटे बाद ही रणबीर-श्रद्धा फिल्म को लगा तगड़ा झटका! ‘तू झूठी मैं मक्कार’ हुई लीक