नई दिल्ली: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब यह बात सामने आई है कि पाकिस्तानी फाइटर जेट ने पिछले महीने दिल्ली से काबुल जाने वाली फ्लाइट को करीब एक घंटे के लिए परेशान किया. 23 सितंबर को दिल्ली से काबुल जाने के लिए एक फ्लाइट रवाना हुई थी. जब यह फ्लाइट उड़ रही थी तब पाक के दो एफ-16 फाइटर जेट ने स्पाइसजेट के पायलट से उड़ान की डिटेल रिपोर्ट करने और ऊंचाई को कम करने के लिए कहा.


स्पाइसजेट की फ्लाइनट एसजी-21 दिल्ली से काबुल जा रही थी. इसमें करीब 120 यात्री सवार थे. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात ये हैं कि ये घटना तब हुई जब पाकिस्तान का एयरस्पेस भारत के लिए बंद नहीं था. न्यूज एजेंसी एएनआई को सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को जवाब देते हुए स्पाइसजेट के पायलट ने कहा, ''ये स्पाइस जेट है. ये भारतीय कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट है जो यात्रियों को शेड्यूल के मुताबिक काबुल ले जा रहा है.’’


दिवाली पर दहलाने की साजिश में नेपाल बॉर्डर से भारत में घुसे आतंकी, NIA ने जारी किया अलर्ट- सूत्र


जब एफ-16 ने स्पाइसजेट के विमान को घेरा तो यात्रियों ने पाकिस्तानी जेट और उसके पायलट को देखा. एक यात्री ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पाकिस्तानी फाइटर जेट के पायलट ने हाथ के इशारों से स्पाइसजेट के पायलट से उड़ान की ऊंचाई को कम करने के लिए कहा. सूत्रों के मुताबिक हर फ्लाइट का एक कोड होता है, जैसे स्पाइसजेट का कोड ‘एसजी’ है. इसने कन्फ्यूजन पैदा किया और पाकिस्तानी एटीएस ने स्पाइस जेट को ‘आईए’ यानी इंडियन आर्मी या इंडियन एयरफोर्स समझ लिया.


जैसे ही पाकिस्तानी एटीसी को ये रिपोर्ट मिली की भारत की तरफ से आईए कोड वाला विमान आ रहा है तो उन्होंने तुरंत अपने एफ-16 को भारतीय विमान का पता लगाने के लिए भेजा. हालांकि जब ये कन्फ्यूजन दूर हुआ तो पाकिस्तान फाइटर जेट ने फ्लाइट को पाक के एयरस्पेस से बाहर निकाला और स्पाइसजेट ने अफगानिस्तान में एंट्री ली. डीजीसीए अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. एक यात्री ने बताया कि जब पाकिस्तान के फाइटर जेट उनकी फ्लाइट के आस-पास उड़ रहे थे तो उनसे खिड़की बंद रखने और शांति बनाए रखने के लिए कहा था.


यह भी देखें