26/11 Mumbai Attacks: 12 साल बाद भी लश्कर के 19 आतंकियों को पकड़ने में पाकिस्तान नाकाम
सुरक्षा एजेंसियों को 19 सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों के पते-ठिकाने की कोई जानकारी नहीं. उनमें से कुछ पाकिस्तान में छिपे हैं और अन्य के बारे में माना जाता है कि वे देश छोड़कर भाग गए हैं.
![26/11 Mumbai Attacks: 12 साल बाद भी लश्कर के 19 आतंकियों को पकड़ने में पाकिस्तान नाकाम Pakistan failed to arrest 19 wanted Lashkar terrorists even after 12 years of 2008 mumbai attacks 26/11 Mumbai Attacks: 12 साल बाद भी लश्कर के 19 आतंकियों को पकड़ने में पाकिस्तान नाकाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/26014854/mumbai-attack.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मुंबई में हुए 26/11 हमलों के 12 वर्षों बाद, पाकिस्तान ने प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के 19 आतंकियों को इस वारदात को अंजाम देने के लिए सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की सूची में रखा तो जरूर लेकिन उन्हें पकड़ने के लिए उसने कोई गंभीर प्रयास नहीं किए. इसके साथ ही पाकिस्तान ने न ही उन सात आतंकियों को सजा देने की कोई कोशिश की जो पाकिस्तान में मुकदमे का सामना कर रहे हैं.
सुरक्षा एजेंसियों को इन 19 सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों के पते-ठिकाने की कोई जानकारी नहीं. उनमें से कुछ पाकिस्तान में छिपे हैं और अन्य के बारे में माना जाता है कि वे देश छोड़कर भाग गए हैं. ये आतंकवादी या तो हमलावरों के जरिए इस्तेमान नावों के चालकदल के सदस्य थे या फिर 26/11 हमले के लिए आर्थिक मदद करने वाले थे. लश्कर के इन 19 आतंकवादियों को सूची में शामिल करने का कदम पेरिस स्थित वैश्विक धन शोधन और आतंकी वित्त पोषण निगरानी संस्था के पाकिस्तान को फरवरी 2021 तक ग्रे सूची में रखने के फैसले के बाद किया गया.
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान के छह प्रमुख दायित्वों को पूरा करने में नाकाम रहने पर यह फैसला किया था. पाकिस्तान जिन दायित्वों को पूरा करने में नाकाम रहा उनमें भारत के दो सर्वाधिक वांछित आतंकी जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद और जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करना भी शामिल था. संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान में 1200 सर्वाधिक वांछित/प्रमुख आतंकियों की सूची तैयार की है जिससे उन्हें पकड़ने में विभिन्न प्राधिकारों के बीच बेहतर समन्वय रहे.
एफआईए कर रही जांच
पाकिस्तान की शीर्ष जांच एजेंसी एफआईए 2009 से मुंबई आतंकी हमले की जांच कर रही है और इस भयावह हमले में शामिल 19 सर्वाधिक वांछित आतंकियों की तलाश कर रही है. नवंबर 2008 में समुद्र के रास्ते कराची से मुंबई आए लश्कर के 10 आतंकियों ने एक साथ हमला कर 166 लोगों की हत्या कर दी थी और 300 से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया था. सुरक्षाबलों ने नौ आतंकियों को मार गिराया था जबकि जिंदा पकड़े गए एक मात्र आतंकवादी अजमल कसाब को भारत में मुकदमे के बाद फांसी दे दी गई थी.
कोर्ट में मामला लंबित
26/11 आतंकी हमले का मामला 2009 से ही रावलपिंडी/इस्लामाबाद की आतंकवाद रोधी अदालतों में लंबित है. मुंबई हमला मामले में मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते हुए एफआईए के मुख्य अभियोजक चौधरी अजहर ने कहा, 'भारत की ओर से मामले के साक्ष्यों और अपने 24 गवाहों को बयान दर्ज करने के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार किए जाने के बाद इस मामले में कार्यवाही रुक गई. भारत जब तक इस मुद्दे पर सहयोग नहीं करेगा मामला आगे नहीं बढ़ सकता.'
यह भी पढ़ें:
26/11 Mumbai Attack: आतंकी हमले की 12वीं बरसी, दहशत में आ गई थी पूरी मुंबई
इजराइल मुंबई आतंकी हमले के पीड़ितों की याद में स्मारक बनाने पर कर रहा है विचार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)