इस्लामाबाद: हंदवाड़ा आतंकवादी हमले की जवाबी प्रतिक्रिया का खौफ पाकिस्तान पर साफ नजर आ रहा है. उसने अपनी हवाई सीमा में जेट फ्लाइट्स के ऑपरेशन में बढ़ोतरी कर दी है. जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादी हमले में एक कर्नल शहीद हो गये थे. जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से सुरक्षा के उपाय के लिए जंगी जहाजों को लगाया गया है.
पाकिस्तान ने हवाई चौकसी बढ़ाई
पाकिस्तान एयरफोर्स अपनी सीमा की निगरानी करने के लिए F-16 और F-17 जंगी जहाजों का इस्तेमाल कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि भारतीय सर्विलांस प्लेटफार्म के जरिए इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. हालांकि इसके बारे में भारतीय खुफिया एजेंसियों को पहले से जानकारी थी. मगर कर्नल की शहादत के बाद जवाबी हमले के डर से पाकिस्तान खासी चौकसी बरत रहा है. इसके लिए एयरफोर्स ने अपनी हवाई पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. आपको बता दें कि आशकाओं के बीच हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने खान ट्वीट कर बताया था, “मैं दुनिया को भारत के प्रयास के बारे में सावधान कर रहा हूं कि झूठे फ्लैग ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान को निशाना बनाया जा रहा है. पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ का भारत का बेबुनियाद और मनगढ़त आरोप खतरनाक एजेंडे का हिस्सा है.”
जवाबी कार्रवाई के डर से किया उपाय
आपको बता दें कि इमरान खान का ट्वीट भारत के उस आरोप के बाद आया था जिसमें उसने हंदवाड़ा आतंकवादी हमले के पीछे सरहद पार से आए घुसपैठियों को जिम्मेदार बताया था. सूत्रों का कहना है कि जवाबी हमले के डर से पाकिस्तान ने अपनी हवाई सीमा में चौकसी तेज कर दी है. और ये सब किसी संभावित हमले की कार्रवाई को देखते हुए कर रहा है.
मौसम अपडेट: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में छाए काले बादल, तेज आंधी चली, बारिश भी हुई
आरोग्य सेतु ऐप ने 300 उभरते हॉटस्पॉट को लेकर सरकार को किया अलर्ट: नीति आयोग CEO