नई दिल्ली: आतंकियों की घुसपैठ कराने में नाकाम रहने पर पाकिस्तान बौखला गया है. इस बौखलाहट में पाकिस्तान ने बॉर्डर पर करीब 40 जगहों पर फायरिंग की. इस फायरिंग में बीएसएफ का जवान शहीद हो गए. वहीं आम नागरिकों की भी मौत हो गई है, जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं. फायरिंग की वजह से पूरे इलाके में दहशत हैं. लोगों को सुरक्षाबलों की बख्तरबंद गाडियों से सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया जा रहा हैं.


घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहां केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह हाल जानने पहुंचे. पाकिस्तान ने इस साल आज तक 71 बार सीजफायर तोड़ा है.


अमेरिका की फटकार, हाफिज की हिफाजत ना करे पाकिस्तान
आतंकी हाफिज सईद को साहेब कहकर क्लीन देने वाले पाकिस्तान को अमेरिका ने कड़ी फटकार लगाई है. अमेरिका मुंबई हमले के मास्टरमाइंड सईद पर कड़ा केस चलाने की बात कही है.


अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता हीदर नौअर्ट ने कहा, ''हमने रिपोर्ट देखी है, पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि 'हाफिज सईद साहेब' के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है. हम हाफिज सईद को आतंकवादी के तौर पर देखते हैं, वो एक विदेशी आतंकी संगठन का हिस्सा है. वो 2008 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है, जिसमें अमेरिकी समेत कई लोग मारे गए थे. उसके खिलाफ पूरे कानून के तहत कड़ाई से केस चलाया जाना चाहिए.''


अमेरिका ने पाकिस्तान को फटकार इसलिए लगाई है क्योंकि पाकिस्तान प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने टीवी इंटरव्यू में आतंकी सरगना हाफिज सईद को क्लीन चिट दी थी.