Uttarakhand News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गैस के गुब्बारों के साथ पाकिस्तानी झंडा मिला. उत्तराकाशी के चिन्यालीसौंण के तुलियाडा में पाकिस्तान का झंडा और लाहौर बार एसोसिएशन का झंडा गैस के गुब्बारों के साथ झाड़ियों में गिरा मिला.


सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय और राज्य की सभी खुफिया एजेंसियां तत्काल इस खोज में जुट गई हैं कि आखिरकार दो भाषाओं में लिखा पाकिस्तानी झंडा गैस के गुब्बारों के सहारे क्या सीमा पार से यहां इतनी दूर पहाड़ों में आ सकता है या कहीं ऐसा तो नहीं कि पहाड़ से ही ये सब छोड़ा गया हो और पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई ने यहां भी घुसपैठ की हो.


डीआईजी गढ़वाल ने यह कहा 


डीआईजी गढ़वाल करण सिंह के मुताबिक, जिले से एक टीम को उस स्थान पर भेज कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है. शुक्रवार को चीन-तिब्बत सीमा से सटे उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव के जंगलों में करीब 200 से 250 गुब्बारे मिले. इन पर पाकिस्तान के कुछ झंडे लगे हुए थे. पाकिस्तानी झंडे दिखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. 


गुब्बारों पर लगे हुए हैं पाकिस्तानी झंडे


एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि गुब्बारों पर एक-दो पाकिस्तानी झंडे लगे हुए हैं. गुब्बारे के साथ पाकिस्तान का एक उर्दू में लिखा बैनर मिलने से खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. चिन्यालीसौड़ के तुलियाडा के जंगलों में उर्दू में लिखा बैनर देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर आईबी की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. उत्तरकाशी राज्य के सीमांत जिलों में से एक है.


सामरिक दृष्टि से संवेदनशील इलाका


उत्तरकाशी जिले की सीमाएं चीन और तिब्बत से लगती हैं. हालांकि, वहां से बैनर आने की संभावना से इनकार किया जा रहा है. वहीं, उत्तरकाशी सामरिक दृष्टि से संवेदनशील जनपद में आता है. तुल्याड़ा से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर चिन्यालीसौड़ की एयर स्ट्रीप है. चिन्यालीसौड़ एयर स्ट्रीप पर वायुसेना के विमान कई बार उतर चुके हैं. साथ ही यहां समय-समय पर भारतीय वायु सेना अभ्यास भी करती रहती है.


बैनर कहां से उड़कर इस क्षेत्र में पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर जब्त कर लिए हैं. एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि तुलियाडा में इस तरह के बैनर मिलने की सूचना आई है. उन्होंने बताया कि मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा है. ऐसे में इसकी सूचना आईबी को दी गई. वहीं तुल्याडा गांव के पास झाड़ियों में पाकिस्तान का झंडा, लाहौर बार एसोसिएशन का बैनर मिलना क्षेत्र में चर्चा का विषय का बना हुआ है.


यह भी पढ़ें


Pele Demise: पेले के निधन से कोलकाता में शोक की लहर, मोहन बागान क्लब में जल्द बनेगा 'पेले गेट'