Pakistan Flood: पाकिस्तान (Pakistan) पर बाढ़ (Flood) का कहर देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां करीब 1 हजार लोगों ने बाढ़-बारिश के चलते अपनी जान गंवा दी तो वहीं देश को चालू वित्त वर्ष में 4 अरब डॉलर से अधिक की आर्थिक क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
बारिश-बाढ़ का प्रकोप अभी लगातार जारी है जिस कारण अर्थव्यवस्था को पहुंचे वास्तविक नुकसान का असल अंदाजा लगा पाना फिलहाल मुश्किल है. पाकिस्तानी समाचारपत्र 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश और बाढ़ की वजह से हुई घटनाओं में अब तक करीब 1000 लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही करोड़ों रुपये का सामान नष्ट हो चुका है. वहीं, पाकिस्तानी सेना लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
10 पॉइंट्स में जानें क्या है पड़ोसी देश पाकिस्तान में हालात
1- पाकिस्तान में बाढ़-बारिश से हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि सरकार ने नेशनल इमरजेंसी (National Emergency) घोषित कर दी है.
2- पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक देश का 70 फीसदी हिस्सा बाढ़ की चपेट में है और सबसे ज्यादा मार सिंध प्रांत झेला रहा है. बताया जा रहा है सिंध प्रांत के 24 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया हुआ है.
3- बाढ़ और बारिश से चालू खाते का घाटा 4.4 अरब डॉलर तक बढ़ सकता है जो जीडीपी का एक प्रतिशत होगा.
4- देश में बने हालात को देखते हुए पाकिस्तान को 2.6 अरब डॉलर मूल्य का कपास और 90 करोड़ डॉलर मूल्य का गेहूं आयात करना पड़ सकता है.
5- पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, देश को एक अरब डॉलर मूल्य का वस्त्र निर्यात भी गंवाना पड़ सकता है.
6- माना जा रहा है कि, देश को कुल नुकसान करीब 4.5 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है.
7- पाकिस्तान में बारिश और बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान कपास की फसल को पहुंचा है. ये पूरी तरह नष्ट हो गई हैं.
8- फसलों के अलावा बारिश और बाढ़ में करीब पांच लाख मवेशियों की भी मौत हो गई है.
9- सिंध प्रांत के 23 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
10- पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' में छपी एक खबर के अनुसार, 1 हजार लोगों की मौत में 343 बच्चे शामिल हैं.
बता दें, पाकिस्तान में इस तरह के हालात बारिश-बाढ़ के चलते पहले कभी नहीं पैदा हुए. देश का 70 फीसदी हिस्सा बाढ़ की चपेट में है. इस भयानक बाढ़ से पाकिस्तान में 3 करोड़ लोग बेघर हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें.