Pakistan Floods: पाकिस्तान में आई बाढ़ (Flood In Pakistan) से हाहाकार मचा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पड़ोसी मुल्क में आई आपदा से हुए नुकसान पर दुख प्रकट किया है. इसके जवाब में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने थैंक्यू कहा.
शरीफ ने ट्वीट किया, ‘‘मैं भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाढ़ के कारण हुए मानवीय और भौतिक नुकसान पर शोक जताने के लिए धन्यवाद देता हूं. अपने विशिष्ट गुणों के साथ पाकिस्तान के लोग, इंशाअल्लाह इस प्राकृतिक आपदा के प्रभावों को दूर करेंगे. अपने जीवन और समुदायों का पुनर्निर्माण करेंगे.’’
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा था कि वह पाकिस्तान में बाढ़ से हुई तबाही को देखकर दुखी हैं. उन्होंने पड़ोसी देश में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद जताई थी.
पाकिस्तान में बाढ़ पर क्या बोले थे पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने ट्वीट किया था, ''पाकिस्तान में बाढ़ से हुई तबाही को देखकर दुख हुआ. हम पीड़ितों, घायलों और इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद करते हैं.''
पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में असमान्य मानसून की वजह से मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे नदियों का जलस्तर भी असमान्य रूप से बढ़ गया है. पाकिस्तान सरकार ने मानसून की बारिश के कारण देश में आयी विनाशकारी बाढ़ से निपटने के लिए एक नोडल एजेंसी का गठन किया है. बाढ़ के चलते देश में करीब 3.3 करोड़ लोग विस्थापित हो गए हैं
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन (National Disaster Management) प्राधिकरण की तरफ से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बारिश और बाढ़ से अबतक देश में 1,162 लोगों की मौत हुई है, 3554 लोग घायल हुए हैं.
'किसी भी तरह से बीजेपी की सरकार को देश से बाहर करना है', नीतीश कुमार की मौजूदगी में बोले केसीआर