नई दिल्ली: विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान से भारत लौट आए. कहा जा रहा था कि वो दोपहर तक भारत वापस आ सकते हैं लेकिन उन्होंने रात 9.21 बजे अपनी सरजमीं पर कदम रखा. अब अभिनंदन के देश आने में देरी होने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान में अभिनंदन को वीडियो शूट करने के लिए मजबूर किया गया. उनसे कहा गया कि देश जाने से पहले वीडियो रिकॉर्ड करो. अभिनंदन के ऊपर पाकिस्तान की तारीफ करने का भी दबाव डाला गया.


वहीं अभिनंदन की वतन वापसी के बाद एयरवाइस मार्शल आर जी के कपूर ने कहा कि वायुसेना के पायलट अभिनंदन को अभी-अभी हमें सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि हम उन्हें वापस पाकर खुश हैं. बता दें कि दोपहर 11.30 बजे के बाद पाकिस्तान अथाॉरिटीज अभिनंदन को लेकर पाकिस्तान के इस्लामाबाद से लाहौर के लिए रवाना हुए थे


कैसे पाकिस्तान पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली. इसके जवाब में 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया. वहीं 27 फरवरी को पाकिस्तान की ओर से 24 विमानों ने भारतीय हवाई सीमा का उल्लंघन किया. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के हवाई हमले को बेअसर किया और एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया. पाकिस्तान के जहाजों को खदेड़ने के दौरान भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन का मिग-21 क्रैश हो गया और वो पैराशूट के जरिए पाकिस्तान में उतरे. इसके बाद वहां उन्हें लोगों ने घेर लिया.


पाकिस्तान पहुंचने के बाद अभिनंदन ने क्या किया
विंग कमांडर अभिनंदन ने उतरते ही सबसे पहले पूछा कि वो किस देश में हैं और जब उन्हें जवाब नहीं मिला तो उन्हें शक हुआ. इस पर उन्होंने जय माता दी के नारे लगाए लेकिन इसके जवाब में स्थानीय लोगों ने कुछ नहीं कहा जिससे उनका शक पक्का हो गया कि वो भारत में नहीं हैं. लिहाजा उन्होंने अपने पास मौजूद दस्तावेज तालाब में फेंक दिए और कुछ को निगल गए जिससे देश के अहम जानकारी दुश्मन देश के हाथ न लगे. उनके साथ हिंसा भी की गई लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं खोई. उन्होंने पाकिस्तान को देश की सुरक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी.


देश के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन की हुई वतन वापसी, भारत की सरजमीं पर रखा कदम


यह भी देखें