Bhutto-Zardari Family India Visit: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto) एससीओ की बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार (4 मई) को भारत दौरे पर आ गए हैं. बिलावल भुट्टो को गोवा में होने वाली शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होना है. 


12 सालों बाद कोई पाकिस्तानी विदेश मंत्री भारत दौरे पर आ रहा है. बिलावल भुट्टो से पहले 2011 में पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार भारत के दौरे पर आई थीं. वैसे, ये बिलावल का पहला भारत दौरा नहीं है. वो इससे पहले भी भारत की यात्रा कर चुके हैं.


दरअसल, पाकिस्तान की सियासत में भुट्टो और जरदारी परिवार का नाम कई दशकों से चलता चला आ रहा है. बिलावल भुट्टो की मां, पिता और उनके नाना भी भारत का दौरा कर चुके हैं. आइए जानते हैं कि भुट्टो-जरदारी परिवार ने अब तक कितनी बार भारत का दौरा किया है...


कब-कब भारत आया भुट्टो-जरदारी परिवार



  • 2012 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे आसिफ अली जरदारी भारत दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने अजमेर की यात्रा की थी. जरदारी ने भारत के तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह से दिल्ली में मुलाकात की थी. इस दौरे पर आसिफ के साथ उनके 23 साल के बेटे बिलावल भुट्टो भी भारत आए थे. ये बिलावल की पहली भारत यात्रा थी.

  • 2005 में आसिफ अली जरदारी और बेनजीर भुट्टो ने भारत का दौरा किया था. इस दौरान भी ये पाकिस्तानी नेता अजमेर गए थे. उस समय बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान से निर्वासित होकर विदेश में रह रही थीं.

  • 2003 में पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो ने अकेले भारत की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की थी. 

  • 2001 में भी पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो भारत के दौरे पर आई थीं. इस दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और गृह मंत्री एलके आडवानी से मुलाकात की थी. इसके साथ ही बेनजीर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनएसए बृजेश मिश्रा से भी मिली थीं.

  • 1991 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के अंतिम संस्कार के दौरान बेनजीर भुट्टो देश में मौजूद थीं. इसके बाद उन्होंने अजमेर दरगाह की यात्रा भी की थी.

  • 1972 में पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो ने भारत की यात्रा की थी. इस दौरान जुल्फिकार अली भुट्टो ने इंदिरा गांधी के साथ शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस भारत दौरे पर जुल्फिकार के साथ उनकी बेटी बेनजीर भुट्टो भी आई थीं.


ये भी पढ़ें


Bilawal Bhutto India: भारत दौरे के लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो रवाना, जानें गोवा पहुंचने से पहले क्या बोले?