इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और पृथक-वास में हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता ने ट्विटर पर लिखा कि आज शाम उन्हें हल्का बुखार महसूस हुआ और तत्काल पृथक-वास में चले गए.
महमूद कुरैशी ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चला है. अल्ला के शुक्र से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं. मैं घर से अपना काम करता रहूंगा. कृपया मेरे लिए दुआएं कीजिए.’’
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के अब तक 221896 केस
पाकिस्तान ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 113623 लोग स्वस्थ हो गए हैं और यह आंकड़ा देश में पहली बार, संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या से अधिक हुआ है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, ‘‘देश में कोरोना वायरस के कुल 221896 संक्रमितों में से अब तक 113623 लोग स्वस्थ हो गए हैं.’’ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कोविड-19 का इलाज करा रहे 108273 मरीजों से अधिक है.
मंत्रालय ने बताया कि सिंध में कोविड-19 के 89225 पुष्ट मामलों में से 49926 लोग स्वस्थ हो गए हैं जबकि पंजाब में 78956 मरीजों में से 33786 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. खैबर पख्तूनख्वां में 27170 में से 14715 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और बलूचिस्तान में 10666 में से 5073 लोग स्वस्थ हो गए हैं.
राजधानी इस्लामाबाद में 13195 संक्रमितों में से 8264 स्वस्थ हो गए हैं. गिलगित-बाल्तिस्तान में 1524 में से 1173 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1160 में से 686 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. मंत्रालय ने बताया कि अभी तक इस वैश्विक बीमारी से 4,551 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 78 की मौत पिछले 24 घंटों में हुई. अन्य 2479 मरीज गंभीर हालत में हैं. अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में 22941 और लोगों की कोरोना वायरस के लिए जांच की. इसके साथ ही अब तक 1350773 लोगों की जांच की जा चुकी है.
अमेरिका ने पाकिस्तान को दान किए 100 वेंटिलेटर
उधर कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने की जिद्दोजहद में लगे पाकिस्तान को अमेरिका ने 30 लाख डॉलर मूल्य के 100 वेंटिलेटर दिए हैं. पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय विकास की अमेरिकी एजेंसी (यूएसएआईडी) के जरिए पाकिस्तान को ‘‘एकदम नए एवं अत्याधुनिक वेंटिलेटर दान’’ दिए हैं.
पाकिस्तान: ट्रेन-बस की टक्कर में 29 लोगों की मौत, मृतकों में अधिकतर पाकिस्तानी सिख श्रद्धालु