नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले को लेकर पड़ोसी देश पाकिस्तान ने बेशर्मी वाला बयान दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि भारत ने बिना जांच किए पाकिस्तान पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर भारत के पास इस हमले से जुड़े सबूत हैं तो वह पाकिस्तान को दे.
पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है, ‘’भारत के पास इस हमले से संबंधित अगर कोई भी सबूत है तो वह पाकिस्तान को दे, हम भारत की मदद करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’भारत ने पहले भी पाकिस्तान पर आरोप लगाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे कुछ हासिल नहीं हुआ. पाकिस्तान पर आरोप लगाना बहुत आसान हैं.’’
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि नई दिल्ली को अधिक जिम्मेदारी से काम करना चाहिए और पाकिस्तान के साथ सबूत साझा करने चाहिए. कुरैशी फिलहाल म्यूनिख में हैं. उन्होंने कहा, "हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, हम न तो हिंसा का रास्ता चुनना चाहते हैं और न ही यह हमारे इरादों का हिस्सा है."
40 शहादतों का बदला मांग रहा है देश, पीएम मोदी बोले- धैर्य रखे देश, गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी
वहीं, पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमिना जांजुआ ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन के दूतों से मुलाकात की और इस कायराना हमले में अपने देश की भूमिका होने की बात खारिज की. हालांकि भारत ने जांजुआ के दावे को खारिज किया और कहा कि पाकिस्तान के हाथ होने की बात स्पष्ट है, जो सभी के सामने है. क्योंकि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान में स्थित है.
जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकियों ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर पुलवामा जिले में एक कार बम से सीआरपीएफ काफिले पर हमला किया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और पांच जवान घायल हैं. जम्मू-कश्मीर में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से यह अबतक का सबसे बड़ा आतंकी हमला था. इस हमले की अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर निंदा हुई है.
यह भी पढ़ें-
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: CM नीतीश कुमार के खिलाफ CBI जांच के आदेश
पुलवामा हमला: MFN दर्जा छीनने के बाद अब पाकिस्तान से इंडस वाटर ट्रीटी रद्द कर सकता है भारत
पुलवामा आतंकी हमले पर दिए बयान के कारण 'द कपिल शर्मा शो' से नवजोत सिंह सिद्धू की छुट्टी
पुलवामा हमला: 40 शहीदों की आखिरी विदाई, CRPF के DG बोले- बदला जरूर लेंगे । देखिए बड़ी कवरेज
वीडियो देखें-