(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan On India: आतंकवाद पर अमेरिकी रिपोर्ट से भड़का पाकिस्तान, भारत का जिक्र कर बोला झूठ
Pakistan On America Intel Report: अमेरिकी खुफिया तंत्र की रिपोर्ट पर पाकिस्तान ने जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान में खुद आतंकवाद से पीडित है.
Pakistan On USA Intel Report: आतंकवाद को लेकर अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है. संसद में पेश किए गए राष्ट्रीय खुफिया विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत विरोधी उग्रवादी समूह और आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास रहा है. इसमें आगे कहा गया है कि पाकिस्तान की ओर से कथित या वास्तविक उकसावे का जवाब अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहले से कहीं अधिक सैन्य बल के जरिए दिए जाने की आशंका है.
अमेरिका की इस रिपोर्ट पर बौखलाए पाकिस्तान ने उलटे भारत पर ही आरोप मढ़ दिए. झूठे आरोप लगाते हुए पाकिस्तान ने दावा किया कि हिंदुस्तान पाकिस्तान में हुए कई आतंकी हमले में शामिल रहा है.
पाकिस्तान ने क्या कुछ कहा?
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार (9 मार्च) को कहा, ''कुछ महीने पहले हमने पाकिस्तान में भारत की आतंकवादी घटनाओं में शामिल होने की पुष्टि करने वाले दस्तावेज पेश किए थे. यही नहीं भारतीय नौसेना का एक सेवारत नौसेना अधिकारी वर्तमान में पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में पाकिस्तान की हिरासत में है.''
मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार है और पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद फैलाने के लिए भारत जिम्मेदार है.
अमेरिका को क्या आशंका है?
अमेरिकी खुफिया तंत्र ने बुधवार (8 मार्च) को सांसदों से कहा कि उसे भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन के बीच तनाव बढ़ने और उनके बीच संघर्ष होने की आशंका है. यह रिपोर्ट अमेरिकी खुफिया तंत्र के वार्षिक खतरे के आकलन का हिस्सा है, जिसे राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय ने अमेरिकी कांग्रेस के सामने पेश किया है.
रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव विशेष रूप से चिंता का विषय हैय हालांकि दोनों देश संभवत: 2021 की शुरुआत में नियंत्रण रेखा पर दोनों पक्षों के फिर से संघर्ष विराम पर राजी होने के बाद से अपने संबंधों को मजबूत करने के इच्छुक हैं.
ये भी पढ़ें- Border Dispute: मोबाइल के जरिए चीन कर रहा जासूसी? खुफिया एजेंसियों ने सैनिकों को चेताया