NIA पूछताछ में अलगाववादी नेताओं ने कबूला, गिलानी को पाकिस्तान से मिलते थे पैसे
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पाकिस्तान से फंडिग को लेकर अलगाववादी नेताओं से पूछताछ कर रही है. एनआईए से पूछताछ में अलगाववादी नेताओं ने बड़े खुलासे किए हैं. एनआईए सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक अलगाववादी नेताओं ने पाकिस्तान से फंडिंग की बात कबूल की है.
अलगाववादी नेताओं ने बताया कि सैयाद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान से अलग अलग चैलनों के माध्यम से पैसे मिलते थे. इस मुख्य तौर पर हवाला और क्रॉस बॉर्डर ट्रेड से मुख्य तौर पर पैसा मिलता था. अलगाववादी नेताओं ने कहा कि हम तो इस खेल के महज के मोहरे हैं, असली बजीर तो कोई और है.
NIA का संवेदनात्मक पहलू, अलगाववादी नेताओं के लिए की नमाज़-इफ्तार की व्यवस्था
इस खुलासे के बाद माना जा रहा है एनआईए जल्द सैयद अली शाह गिलानी पर शिकंजा कस सकती है. सूत्रों के मुताबिक़ NIA अब तक कि जांच में कई पुख्ता सबूत मिले हैं. जिनके आधार पर NIA पाक फंडिंग के मामले में जल्द ही FIR भी दर्ज कर सकती है.
अलागववादी नेता फारूक अहमद डार उर्फ 'बिट्टा कराटे', जावेद अहमद बाबा उर्फ 'गाजी' और नईम खान से कल तीसरे दिन भी जारी रहेगी पूछताछ.