Baisakhi Festival: नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने बैसाखी के मौके पर सिख तीर्थयात्रियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. जिसके तहत 2856 तीर्थयात्रियों के वीजा जारी किए हैं. ये लोग 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक पाकिस्तान में चलने वाले वार्षिकोत्सव में हिस्सा लेंगे.


पाक उच्चायोग के प्रभारी डी अफेयर्स आफताब हसन खान ने यात्रियों को मुबारकबाद देते हुए कहा तीर्थयात्रियों को हार्दिक बधाई और उन्हें एक पुरस्कृत और पूर्ण यात्रा की कामना करते हैं. पाकिस्तान पवित्र धार्मिक स्थलों को संरक्षित करने और प्रदान करने में बहुत गर्व महसूस करता है. यह वीजा 1974 में धार्मिक तीर्थ के यात्रा के लिए पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल के तहत कवर किया गया है.


राजनीतिक संकट के बीच बड़ा कदम


पाकिस्तान का ये कदम पड़ोसी देश में राजनीतिक संकट के बीच आया है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री खान की सलाह पर नेशनल असेंबली (संसद) को भंग कर दिया था, डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने प्रीमियर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जो 342 सदस्यीय निचले सदन में प्रभावी रूप से बहुमत खो चुके थे.






ननकाना साहिब के लिए 586 वीजा रद्द किए


इससे पहले पिछले साल गुरु नानक जयंती के मौके पर पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिख तीर्थयात्रियों ने वीजा एप्लाई किया था. पाकिस्तान‌ के अधिकारियों ने ननकाना साहिब जाने के लिए इच्छुक सिख तीर्थयात्रियों के 1496 वीजा में से 586 वीजा रद्द कर दिए थे. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ननकाना साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए 1496 वीजा आवेदन किए थे, जिसमें से केवल 910 को ही अनुमति गई. 910 तीर्थ यात्रियों की वीजा वैधता केवल सिर्फ 10 दिनों के लिए ही थी.


ये भी पढ़ें: 31 वर्ष पुराने पीलीभीत फर्जी एनकाउंटर की कहानी, सुने पीड़ितों की जुबानी, 10 सिख तीर्थयात्रियों की हुई थी हत्या