Hindu Pilgrims To Visit Katas Raj: दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने हिंदू तीर्थयात्रियों के एक समूह को पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में श्री कटासराज मंदिर जाने के लिए वीजा जारी किया है. पाकिस्तान उच्चायोग ने बताया कि 20-25 दिसंबर तक पंजाब के चकवाल जिले में प्रमुख और पवित्र श्री कटासराज मंदिरों, जिन्हें किला कटास के नाम से भी जाना जाता है, की यात्रा के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों के एक समूह को 96 वीजा जारी किए हैं.
उल्लेखनीय है कि एक तालाब के चारों ओर ये कटास राज मंदिर बनाए गए हैं. इस तालाब को हिंदू पवित्र मानते हैं. बयान में कहा गया है कि सिख और हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी करना धार्मिक स्थलों की यात्रा को सुगम बनाने की पाकिस्तान की कोशिश के तहत है.
कटास राज मंदिर का इतिहास
कटास राज पाकिस्तान के पाकिस्तानी पंजाब के उत्तरी भाग में नमक कोह पर्वत शृंखला में स्थित हिन्दुओं का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है. कटास राज मंदिर का निर्माण खटाना गुर्जर राजवंश ने करवाया था. यहां एक प्राचीन शिव मंदिर है.
कटास पर गिरा था शिव का आंसू
इतिहासकारों एवं पुरातत्व विभाग के अनुसार, इस स्थान को शिव नेत्र माना जाता है. मान्यता है कि जब मां पार्वती सती हुईं तो भगवान शिव की आंखों से दो आंसू टपके, एक आंसू कटास पर टपका जहां अमृत बन गया, यह आज भी महान सरोवर अमृत कुण्ड तीर्थ स्थान कटास राज के रूप में है. दूसरा आंसू अजमेर राजस्थान में टपका और यहां पर पुष्करराज तीर्थ स्थान है.
ये भी पढ़ें- क्या कांग्रेस भूल गई अपना वादा? चीन के मुद्दे को लेकर हंगामे पर पीयूष गोयल बोले- ‘विपक्ष में मर्यादा का पूर्ण अभाव’