भारत ने पाक उच्चायोग के अधिकारी को तलब कर कहा- गोलीबारी बर्दाश्त नहीं, आतंकियों के शव ले जाओ
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी अधिकारी से कहा कि एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बगैर किसी उकसावे की गोलीबारी से हम चिंतित हैं.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी इलाके में बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के बाद भारत ने आज पाकिस्तान उच्चायोग के वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया. 21 अक्टूबर को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरंदबनी में हुए मुठभेड़ में सेना ने तीन जवान शहीद हो गए थे. सेना ने दो आतंकियों को भी मार गिराया था. सेना के जवान की मौत को लेकर भारत ने पाकिस्तानी अधिकारी को तलब किया और उसे डिमार्श सौंपा. भारत ने पाकिस्तानी अधिकारी से कहा कि वह घुसपैठियों के शव को ले जाएं.
Official was informed that 2 Pakistani armed intruders have been killed by Indian security forces during the ensuing firefight & Government of Pakistan take custody of dead bodies of its nationals: Ministry of External Affairs https://t.co/9If1SCDn38
— ANI (@ANI) October 23, 2018
विदेश मंत्रालय ने ऐसे समय में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को तलब किया है जब आज ही दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की बातचीत होने वाली है. आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों सीमा पर तनाव बढ़े हैं. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी अधिकारी से कहा कि एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बगैर किसी उकसावे की गोलीबारी से हम चिंतित हैं.
पाकिस्तानी सेना एलओसी के पार आतंकवादियों को भेजने की कोशिशें लगातार करती रही है. 30 मई से लेकर अब तक भारतीय थल सेना घुसपैठ की सात कोशिशें नाकाम कर चुकी है, जिसमें 23 आतंकवादी मारे गए हैं.
पाक के साथ डीजीएमओ बैठक में भारत उठाएगा सुंदरबनी में आतंकी घुसपैठ का मुद्दा
रविवार की घटना की बात करें तो घुसपैठिए लड़ाकू पोशाक पहने हुए थे और माना जाता है कि ये बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के सदस्य थे. बीएटी में पाकिस्तानी सेना के जवान और प्रशिक्षित आतंकवादी शामिल होते हैं.
WhatsApp ने अपने यूजर्स को दिए ये 4 नए फीचर्स, जानिए क्या है इनकी खासियत