'ये होता है आजाद मुल्क...', Imran Khan के विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ करते हुए वीडियो हुआ वायरल
Imran Khan News: लाहौर में रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा क्योंकि ये भारतीयों के हित में था.
!['ये होता है आजाद मुल्क...', Imran Khan के विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ करते हुए वीडियो हुआ वायरल Pakistan Imran Khan Plays S Jaishankar Video Clip In Rally Praises India Foreign Policy For Buying Russian Oil 'ये होता है आजाद मुल्क...', Imran Khan के विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ करते हुए वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/15/10d156ba2b7058508024f77975d858751660555713476282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imran Praises India Foreign Policy: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने एक बार फिर भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की तारीफ की है. इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने लाहौर में आयोजित एक रैली के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) का एक वीडियो क्लिप चलाया और भारत की जमकर तारीफ की. इमरान खान ने रूस से सस्ता तेल खरीदने के लिए अमेरिकी (America) दबाव के आगे न झुकने के लिए भारत (India) की सराहना की.
लाहौर में रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा क्योंकि ये भारतीयों के हित में था.
ये होता है आजाद मुल्क- इमरान
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने भारतीय विदेश मंत्री एस जय शंकर का वीडियो क्लिप चलाने के बाद कहा कि भारत की विदेश नीति की तारीफ की जानी चाहिए. उन्होंने विदेश मंत्री के वीडियो का विश्लेषण करते हुए बताया कि अमेरिका ने भारत को रूस से तेल नहीं खरीदने को लेकर दबाव बनाया था, लेकिन विदेश मंत्री ने अमेरिका को करारा जवाब दिया और कहा कि आप कौन होते हैं. एस जयशंकर ने कहा कि यूरोप रूस से पेट्रोलियम पदार्थ खरीद रहा है और हम अपने जरूरत के हिसाब से खरीदना जारी रखेंगे. इमरान ने एस जयशंकर की तारीफ करते हुए कहा कि ये होता है आजाद मुल्क.
जब पाकिस्तान का एक पूर्व प्रधानमंत्री अपनी रैली में भारत के विदेश मंत्री का वीडियो चलाए और सामने मौजूद भीड़ से कहे.. इसे कहते हैं आज़ाद मुल्क।..तो मुस्कुराइए और फख्र से कहिए जय हिंद! pic.twitter.com/VTWnAYjlBZ
— Pranay Upadhyaya (@JournoPranay) August 14, 2022
शहबाज सरकार की जमकर खिंचाई
भारत-पाकिस्तान दोनों देशों के बीच तुलना करते हुए पीटीआई प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) ने रूसी तेल खरीदने पर अमेरिकी दबाव के आगे झुकने के लिए शहबाज शरीफ सरकार (Shehbaz Sharif Govt) की जमकर खिंचाई की. पाकिस्तान (Pakistan) में सत्ता की कुर्सी से बेदखल किए जाने के बाद इमरान खान कई बार भारतीय विदेश नीति की तारीफ कर चुके हैं. इमरान खान का ये भी दावा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अगले महीने लंदन से स्वदेश लाने का प्रयास जारी है.
ये भी पढ़ें:
Pakistan News: इमरान खान बोले- नवाज शरीफ का रास्ता साफ करने के लिए मुझे साजिशन सत्ता से हटाया गया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)