जम्मू कश्मीर: पूंछ में पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान की तरफ से पूंछ जिले के कास्बा और किरनी सेक्टरों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की गई और मोर्टार से गोले दागे गए.भारतीय सेना के मुताबिक, पाकिस्तान की इस नापाक हरकतों का भारत की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया.
जम्मू कश्मीर के पूंछ में शनिवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. यह घटना दोपहर बाद करीब चार बजे की है. पाकिस्तान की तरफ से पूंछ जिले के कास्बा और किरनी सेक्टरों में फायरिंग की गई और मोर्टार से गोले दागे गए. भारतीय सेना के मुताबिक, पाकिस्तान की इस नापाक हरकतों का भारत की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया.
इससे पहले, पाकिस्तान ने सुबह करीब 11:40 बजे एक बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दाग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा से लगी अग्रिम चौकियों और गांवों में गोलीबारी की थी.
Today, at about 1600 hours, Pakistan initiated unprovoked ceasefire violation by firing with small arms & shelling with mortars along the LoC in Qasba & Kirni sectors in Poonch district, Jammu & Kashmir. Indian Army retaliates befittingly: Indian Army
— ANI (@ANI) December 5, 2020
अधिकारियों ने बताया कि हीरानगर सेक्टर के पानसर सीमा चौकी क्षेत्र में सीमापार से शुक्रवार रात करीब नौ बजकर 50 मिनट पर गोलीबारी शुरू हुई. हालांकि इस गोलीबारी का सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने माकूल जवाब दिया. तड़के तीन बजकर 35 मिनट तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी. भारतीय पक्ष में किसी तरह की क्षति की खबर नहीं है. पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरनाम और करोल कृष्णा सीमा चौकी क्षेत्रों में भी कुछ मिनट तक गोलीबारी की.
डीडीसी चुनाव के दौरान उम्मीदवार को गोली मारी एक दिन पहले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में संदिग्ध आतंकवादियों ने एक उम्मीदवार को गोली मार कर घायल कर दिया. 'अपनी पार्टी' के उम्मीदवार अनीस उल इस्लाम को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस्लाम हाल ही में 'अपनी पार्टी' में शामिल हुए था और सगाम कोकरनाग से चुनाव लड़ रहे थे. यह हमला शुक्रवार को उस समय हुआ जब जम्मू-कश्मीर में डीडीसी के तीसरे चरण का चुनाव चल रहा था.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सैनिकों ने बालाकोट सेक्टर में LOC के पास गोलीबारी की, सुरक्षाबलों ने दिया माकूल जवाब
भारत ने कहा- पाकिस्तान कुलभूषण जाधव केस को एक अन्य भारतीय के मामले से जोड़ने का प्रयास कर रहा है