जम्मूः पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और लगातार जम्मू एलओसी पर घुसपैठ की कोशिशों में लगा हुआ है. भारतीय सेना भी पाकिस्तान की नापाक साजिशों से परिचित है जिससे निपटने के लिए अब सीमा पर आधुनिक हथियारों के साथ जवानों को तैनात कर दिया गया है.


बता दें कि पाकिस्तान एलओसी पर लगातार घुसपैठ की कोशिशें करवा रहा है ताकि आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में भेजकर यहां के अमन और चैन में खलल डाली जा सके. भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक साजिश से परिचित है जिसके बाद भारतीय सेना ने एलओसी पर अपनी गश्त बढ़ा दी है.


जम्मू में एलओसी से सटे इलाकों में भारतीय सेना के जवानों को सिग सौर जैसी आधुनिक असाल्ट राइफल से लैस किया है. सीमा पर तैनात इन जवानों को कुछ आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है जिनमें एचडी और नाइट विजन वाले कैमरा भी शामिल है.


दरअसल, पाकिस्तान जहां एक तरफ इसी साल फरवरी महीने में सीमा पर जारी युद्ध विराम योजनाओं के शब्दों का सम्मान करने की बात कही थी. लेकिन, पाकिस्तान युद्ध विराम की शर्तों का सम्मान करने के नाम पर सीमा पर लगातार घुसपैठ करवा रहा है.


भारतीय सेना भी पाकिस्तान की मंशा को जानती है जिसके बाद सीमा पर युद्ध विराम शब्दों का भारतीय पूरी तरह से सम्मान कर रही है लेकिन पाकिस्तान की नापाक साजिशों को नाकाम करने के लिए सेना ने सीमा पर चौकसी में किसी तरह की कमी नहीं आने दी है. सीमा पर सेना के जवान पूरी तरह से चौकस हैं ताकि पाकिस्तान की किसी भी नापाक साजिश को हराया जा सके.


आज काशी जाएंगे पीएम मोदी, 1500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जानें पांच घंटे का पूरा कार्यक्रम