लुधियाना: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि पाकिस्तान इस झूठी उम्मीद में जी रहा है कि वह कभी कश्मीर पर कब्जा करेगा. नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख ने जोरदार तरीके से कहा, “कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा.”
अब्दुल्ला ने कहा, “पाकिस्तान इस झूठी उम्मीद में जी रहा है कि वो कभी कश्मीर पर कब्जा करेगा...बेहतर है कि पाकिस्तान को कश्मीर पर ध्यान लगाने के बदले खुद के बारे में और अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए.”
अब्दुल्ला ने कहा कि शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व (peaceful co-existence) एक मात्र समाधान है और युद्ध सभी लोगों को विनाश की तरफ ले जाएगा. अब्दुल्ला ने कल कहा था, “अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को भेजना जारी रखता है तो भारत खुद को युद्ध से नहीं रोकेगा.”
उन्होंने अपनी पार्टी के एक विधायक के जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मुर्ख किसी भी पार्टी में पाए जा सकते हैं. अल्लाह ही जानें कि उसने उस दिन क्या खाया था. लेकिन हम उसे गोली नहीं मार सकते हैं.”