लगातार दूसरे दिन एलओसी पर पाकिस्तान की गोलाबारी, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तानी बलों ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की है. रक्षा प्रवक्ता का कहना कि छोटे हथियारों से गोलीबारी कर और मोर्टार के गोले दागकर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन पाकिस्तान ने किया
![लगातार दूसरे दिन एलओसी पर पाकिस्तान की गोलाबारी, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब Pakistan is not deterred by its antics, did firing on further posts लगातार दूसरे दिन एलओसी पर पाकिस्तान की गोलाबारी, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/04190314/loc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: पाकिस्तानी बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गोलाबारी की. रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मंगलवार को सुबह करीब पौने आठ बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के मानकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार के गोले दागकर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है.’’ इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पास मानकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था और छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी तथा मोर्टार दागे थे." उसने पिछले शुक्रवार को भी सुंदरबनी-नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की थी जिसमें छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.
रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद येशो नाइक ने मार्च में संसद को बताया था कि एक जनवरी से 23 फरवरी के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम उल्लंघन की कुल 646 घटनाएं घटीं. वर्ष 2019 में पाकिस्तानी बलों ने 3,200 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.
ये भी पढ़े.
कोरोना वायरस: देश में बढ़ सकता है लॉकडाउन, 12 या 13 अप्रैल को समीक्षा बैठक कर सकती है सरकार
CoronaLockdown: 14 April को नहीं खत्म होने वाला है Lockdown, क्या है सरकार का Masterplan |ABP Uncut
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)