खुलासा: एक बार फिर 'बैट एक्शन' की फिराक में पाक, PoK में आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहे पाक कमांडो
भारत की सेना की ओर से सीमा पर लगातार मुंहतोड़ एक्शन से पाक सेना बौखला गई है. सूत्रों के मुताबिक पाक एक बार फिर आकंतियों को बैट एक्शन के लिए तैयार कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक भारत की जवाबी कार्रवाई से बचने के लिए पीओके के गांव खाली करवाए जा रहे हैं साथ ही, आतंकियों के लिए कंक्रीट बंकर भी बनाए जा रहे हैं.
नई दिल्ली: एलओसी यानी लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों पर बड़ा खुलासा हुआ है. ख़ुफ़िया सूत्रों ने अलर्ट किया है कि पाकिस्तान एक बार फिर 'बैट एक्शन' करना चाहता है. सूत्रों के मुताबिक उरी सेक्टर में हाजीपुर नाला को पार करके आतंकी भारतीय सुरक्षा बलों पर बैट एक्शन कर सकते हैं. उरी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ कराने के लिए जूरा वैली और जब्बार वैली में पाक आर्मी कंक्रीट बंकर बना रहा है. कंक्रीट बंकर घुसपैठ के दौरान भारतीय सेना की कार्रवाई से बचने के लिए आतंकियों के लिए बना रहा है.
बैट एक्शन को पाकिस्तान आर्मी की मदद मिल रही है. इसके लिए मुज्जफराबाद में ख़ास ट्रेनिंग चल रही है. पाकिस्तानी आर्मी की पीओके ब्रिगेड के करीब 50 कमांडो लश्कर और जैश के आंतकियों की इस काम में मदद कर रहे हैं. भारत के खिलाफ इसी साजिश में लश्कर और जैश के उन आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराना है जिन्हें पीओके ब्रिगेड ट्रेनिंग दे रहा है.
पाकिस्तान पीओके से घुसपैठ कराने और भारत की कार्रवाई से बचने के लिए जम्मू कश्मीर के गुरेज़ सेक्टर के सामने पीओके के कंझावला में नागरिकों की मूवमेंट रोक दी है. इसी तरह राजौरी के सामने पीओके के हजीरा से घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान की आर्मी की POK ब्रिगेड ने यहां के गावों में रहने वाले बकरवाल को बॉर्डर एरिया से दूर हटाया.