Jammu Kashmir: कश्मीर में बर्फबारी के बीच आतंकियों की घुसपैठ कराने की साजिश रच रहा पाकिस्तान, ISI ने एक्टिव किए कई लॉन्च पैड
Terrorist in Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले करने के लिए आए दिन पाकिस्तान साजिश करता है लेकिन इन सबको सुरक्षाबल कामयाब नहीं होने देते हैं.
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने पाकिस्तान में सक्रिय विभिन्न आतंकी संगठनों के साथ मिलकर प्रदेश के राजौरी और पुंछ इलाकों को नई टेरर कैपिटल बनाने की साजिश रची है.
साजिश को अमलीजामा पहनाने के लिए आईएसआई ने राजौरी और पुंछ से सटे एलओसी (LoC) पर करीब दर्जनभर लॉन्च पैड सक्रिय कर दिए हैं. जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी होने से कश्मीर में आतंकियों के तकरीबन सभी घुसपैठ के रास्ते बंद हो गए. लेकिन कश्मीर में घुसपैठ जारी रहे इसके लिए खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पाकिस्तान में सक्रिय विभिन्न आतंकी संगठनों के साथ मिलकर यह प्लान बनाया है. खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक आईएसआई अब प्रदेश के राजौरी और पुंछ को नया टेरर कैपिटल बनाने की फिराक में है.
पाकिस्तान का क्या प्लान है?
आईएसआई के इशारे पर पाकिस्तान में बैठे विभिन्न आतंकी संगठनों ने राजौरी और पुंछ से सटी एलओसी पर करीब दर्जनभर लॉन्च पैड में आतंकी एक्टिव हो गए हैं. एलओसी से सटे गोरे गुजरा, खुई रट्टा, सब्जाकोटि, सोमाली, भिम्बर, निकियाल, हजीरा, तत्ता पानी और दोबराज मुख्य हैं. आईएसआई ने आतंकियों को विभिन्न आतंकी ट्रेनिंग कैंप से शिफ्ट किया है.
विशेषज्ञों का क्या कहना है?
सुरक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि बर्फबारी के चलते कश्मीर में पारंपरिक घुसपैठ के रास्तों से आतंकियों के लिए घुसपैठ करना काफी कठिन हो जाता है. विशेषज्ञ कहते हैं कि ऐसे में आतंकियों के लिए राजौरी और पुंछ से घुसपैठ करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है.
रक्षा विशेषज्ञ कैप्टन (रिटायर्ड) अनिल गौर का भी मानना है कि राजौरी और पुंछ से आतंकियों की घुसपैठ करा कर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई न केवल जम्मू को आसानी से निशाना बना सकती है बल्कि यहां के पहाड़ों से होते हुए आतंकी आराम से कश्मीर घाटी भी पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा था और रहेगा'...UNHRC में पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब