त्योहारों पर पाकिस्तान की बड़ी साजिश, धर्म के नाम पर दंगे फैलाने और सीमा पर किसी बड़े BAT एक्शन की है तैयारी
त्योहारों के इस मौसम में पाकिस्तान भारत के खिलाफ बड़े हमलों की साजिश रच रहा है, जिन्हें अंजाम देने के लिए आतंकियों की ट्रेनिंग आईएसआई और एसएसजी की देखरेख में हो रही है.
जम्मू कश्मीर में बर्फ गिरने से पहले त्योहारों के मौसम के दौरान पाकिस्तान एक बड़ी साजिश रच रहा है. एबीपी न्यूज़ को खुफिया एजेंसियों द्वारा आतंकियों की कुछ इंटरसेप्टस मिली है, जिसमें पाकिस्तान की इस साजिश का भंडाफोड़ हुआ है. आतंकी आकाओं और कई आतंकी संगठनों के बीच हुई इस बातचीत में पता लगा है कि प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक माहौल का फायदा उठाकर पाकिस्तान न केवल धर्म के नाम पर दंगे फैलाने की कोशिश में है बल्कि सीमा पर किसी बड़े BAT एक्शन की तैयारी में भी है.
रक्षा विशेषज्ञ भी मानते है कि मौजूदा समय में पाकिस्तान और आतंकी संगठन न केवल राजनीतिक अस्थिरता बल्कि त्योहारों में खलल डालने के लिए किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है.
आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है ISI और SSG भारत में इस बार अशांति और हिंसा फैलने के लिए पाकिस्तान कितना उत्सुक है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार आईएसआई ने इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और अल-बद्र को दी है, जिसके लिए इन संगठनों के आतंकियों को विशेष ट्रेनिंग देकर रावलकोट, खुईरेट्टा, समानी और सियालकोट के लांच पैड्स पर भेज दिया गया है.
आतंकी संगठनों और आतंकियों के बीच हुई बातचीत में यह भी खुलासा हुआ है कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से घबराए पाकिस्तान ने भारत की तरफ से किसी ऐसे हमले से बचने की तैयारी भी पहले से कर रखी है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत की किसी बड़ी जवाबी कार्यवाही से बचने के लिए सीमा पर अपने कमांडो और रिजर्व यूनिट्स को तैनात कर दिया है.
बता दें, पाकिस्तान से इस साल अक्टूबर के पहले हफ्ते तक जम्मू कश्मीर में सीमा पर करीब 3600 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है जिसकी मंशा अधिक से अधिक संख्या में आतंकियों की घुसपैठ करवाना था.ये भी पढ़ें- मानवता की मिसालः भारतीय सेना ने पाक आर्मी के कमांडर की कब्र की कराई मरम्मत, दुनिया को दिया ये संदेश
Exclusive: इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान बोलीं- पाकिस्तान में तो कोई प्रधानमंत्री है ही नहीं