Sheikh Rasheed: पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री को नहीं मिली राहत, इमरान के करीबी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
Pakistan Politics: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की पूर्व इमरान खान सरकार में देश के गृह मंत्री रह चुके शेख रशीद अहमद पर पूर्व राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ बयानबाजी का आरोप है.
Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री और आवामी मुस्लिम लीग (AML) प्रमुख शेख रशीद अहमद (Sheikh Rashid Ahmed) को इस्लामाबाद स्थित निचली अदालत से राहत नहीं मिली है. एएमएल प्रमुख की ट्रांजिट जमानत याचिका खारिज कर दी गई है, इसी के साथ पुलिस की ओर से फिजिकल रिमांड की मांग भी ठुकरा दी गई और नेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद स्थित जिला और सत्र अदालत में शनिवार (4 फरवरी) दोपहर को भारी सुरक्षा के बीच रशीद की पेशी हुई थी. सुनवाई कर रहे जुडिशियल मजिस्ट्रेट उमर शब्बीर से पुलिस ने रशीद की पांच दिन की फिजिकल रिमांड और उनका फोटोग्रामेट्रिक टेस्ट कराने की इजाजत मांगी थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, न्यायिक हिरासत के दौरान रशीद पाकिस्तान की अदियाला जेल में रहेंगे.
क्यों किया गया शेख रशीद को गिरफ्तार?
इससे पहले शेख रशीद को गुरुवार (2 फरवरी) को रावलपिंडी से गिरफ्तार किया गया था. रशीद ने आरोप लगाया था कि पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी प्रमुख इमरान की हत्या की साजिश में रचने में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का हाथ था. पाक मीडिया के मुताबिक, जरदारी के खिलाफ बोलने पर रशीद के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
सोशल मीडिया पर शेख रशीद के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें वह सत्तारूढ़ पीएमएल-एन वाली गठबंधन सरकार के खिलाफ बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में वह पुलिसवाले पर बरस रहे हैं. रशीद पर आरोप लगाया गया कि गिरफ्तारी के वक्त वह शराब के नशे में धुत थे. नशे की बात का पता लगाने के लिए उनका यूरिन टेस्ट किया जाना था. एक वीडियो में वह कहते दिखे कि पेशाब ही नहीं आता तो सैंपल कहां से दूं.
इमरान खान के बेहद करीबी माने जाते हैं रशीद
शेख रशीद पीटीआई प्रमुख इमराख के बेहद करीबी लोगों में से एक माने जाते हैं. इमरान खान वाली सरकार के दौरान रशीद की पार्टी आवामी मुस्लिम लीग गठबंधन सहयोगी की भूमिका में थी और उन्हें पाकिस्तान का आंतरिक मंत्री (गृह मंत्री) बनाया गया था. बता दें कि शेख रशीद भारत के खिलाफ बयानों के लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. हाल में इमरान खान के एक और करीबी और पार्टी नेता फवाद चौधरी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसके कुछ दिनों बाद ही रशीद को पकड़ लिया गया.