जम्मू: जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान आए दिन बिना किसी उकसावे के गोलीबारी करता है. इसका मकसद भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाना, रिहायशी इलाक़ों को नुकसान पहुंचाना और घुसपैठ को अंजाम देना है. लेकिन, अपने आम नागरिकों की सुरक्षा को ताक पर रख जब पाकिस्तान इस तरह की हिमाकत को अंजाम देता है तो उसे ख़ुद ही नुक़सान उठाना पड़ता है.
एबीपी न्यूज़ के पास भारत की जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान में हुए नुकसान के दस्तावेज हैं जिन्हें मुजफ़्फराबाद से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के राहत, आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण ने जारी किया है. इस दस्तावेज में भारत की जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हुए नुक़सान का पूरा लेखजोखा है. पाकिस्तान साल 2019 में जम्मू से सटी अपनी लाइन ऑफ कंट्रोल पर 2,300 से अधिक बार युद्धविराम उल्लंघन की घटनाओं को अंजाम दे चुका है और इसमें से रिकॉर्ड 1,000 से अधिक उल्लंघन की घटनाओं को 370 हटने के बाद अंजाम दिया गया है.
भारतीय सेना पाकिस्तान की इस गोलीबारी का जवाब उसी की भाषा में दे रही है, जिसका नुक़सान पाकिस्तान को भी उठाना पड़ता है. 21 दिसम्बर को भी पाकिस्तान ने भारत के साथ सटी एलओसी पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की, जिसका माक़ूल जवाब सीमा पर तैनात भारत के जवानों ने दिया. 21 दिसम्बर को शाम 7 बजे जारी की गयी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की तरफ से पाकिस्तानी गोलीबारी की जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान को नुक़सान उठाना पड़ा है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की तरफ से जवाबी कार्यवाही का सबसे अधिक असर ज़िला नीलम के तहसील अथमुकाम के बगुना क्षेत्र में हुआ है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की कार्यवाही में बगुना इलाक़े में बलोरी खान और नज़ीर खान के घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. इसी रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दिसम्बर महीने में पाकिस्तानी गोलीबारी के जवाब में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के नीलम ज़िले में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. दो मकान पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. वहीं, झेलम ज़िले में दिसम्बर महीने में पाकिस्तान के एक नागरिक की मौत हो गयी है जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. वहीं, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के पुंछ ज़िले में एक नागरिक घायल हुआ है, हवेली ज़िले में एक महिला समेत पांच नागरिक घायल हुए हैं और कोटली ज़िले में एक आम नागरिक घायल हुआ है. वहीं, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के पुंछ ज़िले में एक, हवेली ज़िले में एक और कोटली ज़िले में छह घरों को नुक़सान पहुंचा है. हवेली ज़िले में ही दो जानवर भी गोलीबारी से मारे गए हैं.
यह भी पढ़ें-
झारखंड में भी फेल हो गया बीजेपी का ये 'नया प्रयोग'
CAA के खिलाफ राजघाट पर कांग्रेस का 'सत्याग्रह', सोनिया गांधी ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावना