अंतर्राष्ट्रीय सीमा के जरिये आतंकियों को घुसपैठ कराने की फिराक में पाकिस्तान, जम्मू पुलिस ने तैनात किए 33 हाईवे पेट्रोलिंग वाहन
आतंकियों को घुसपैठ कराने की पाकिस्तान की इस साजिश का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए अब जम्मू पुलिस ने बॉर्डर ग्रिड के साथ साथ हाईवे पेट्रोलिंग को भी मज़बूत करने का फैसला किया है. इसी के तहत अब जम्मू पुलिस ने जम्मू के सभी ज़िलों में 33 हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को तैनात किया है.
जम्मू: जम्मू कश्मीर में पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फ़बारी से पाकिस्तान से सटी एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं जिसके बाद अब पाकिस्तान इन आतंकियों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करवा कर ट्रकों के ज़रिये कश्मीर भेजने की फ़िराक में है. पाकिस्तान की इस हाईवे वाली साजिश से निपटने के लिए अब जम्मू पुलिस ने पूरे जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आधुनिक उपकरणों और कैमरों से लैस हाईवे पेट्रोल वाहनों को तैनात किया है. भारत के खिलाफ रची हर नापाक साजिश में मुंह की खाने के बाद अब पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में हाईवे वाली साजिश रच रहा है. इस साजिश को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान बर्फ़बारी से बंद हुए एलओसी के घुसपैठ के रास्तों के बजाये अब अंतर्राष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करवा कर आतंकियों और हथियारों को ट्रकों से कश्मीर घाटी तक पहुंचाने की साजिश रच रहा है. हालांकि भारतीय सुरक्षाबल पाकिस्तान की इस साजिश से वाकिफ है और इसी के नतीजे से जम्मू के नगरोटा के पास बीते साल दो एनकाउंटर किये गए.
जम्मू पुलिस ने जम्मू के सभी ज़िलों में 33 हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को तैनात किया है जम्मू के आईजी मुकेश सिंह की मानें तो पाकिस्तान की इस साजिश का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए अब जम्मू पुलिस ने बॉर्डर ग्रिड के साथ साथ हाईवे पेट्रोलिंग को भी मज़बूत करने का फैसला किया है. इसी के तहत अब जम्मू पुलिस ने जम्मू के सभी ज़िलों में 33 हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को तैनात किया है जो आधुनिक उपकरणों और कैमरों से लैस हैं और इन सभी वाहनों को जम्मू के पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है, जहां इन सभी वाहनों की रियल टाइम में मॉनिटरिंग होती है.
किसी भी आतंकी घटना की रियल टाइम तस्वीरें भेज देंगे कैमरे मुकेश सिंह के मुताबिक तो इन वाहनों में लगे कैमरे जम्मू में बैठे अधिकारियों तक किसी भी आतंकी घटना की तस्वीरें रियल टाइम में भेज देंगे जिससे न केवल उस समय की स्थिति का सही आंकलन किया जा सकेगा बल्कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात अपने अधिकरियों को समय समय पर निर्देश भी दे सकते हैं क्योंकि इन सभी वाहनों ने टू-वे कम्युनिकेशन सिस्टम लगा है.
33 वाहनों की 24 घंटे निगरानी के लिए एक सीसीटीवी रूम बनाया गया है वहीँ, जम्मू के पुलिस कंट्रोल रूम में इन 33 वाहनों की 24 घंटे निगरानी के लिए एक सीसीटीवी रूम बनाया गया है जहां दर्जनों अधिकारी और जवान इन वाहनों की फीड पर नज़र रखते हैं पुलिस कंट्रोल रूम में बैठे यह अधिकारी और जवान किसी भी आपातकालीन स्थिति जैसे आतंकी हमलों, हाईवे क्राइम, जुलूसों या हंगामे या फिर हाईवे पर जाम की स्थिति पर नज़र रखेंगे. जम्मू पुलिस की माने तो इन वाहनों से हाईवे पर किसी भी संदिग्ध आवाजाही पर नज़र रखने में आसानी होगी. साथ ही ऐसे वाहन जिनमें आतंकियों या हथियारों के होने का शक हो का पीछा या निगरानी इन हाईवे पेट्रोल वाहनों से की जा सकती है.