Pakistan Lies On Kashmir: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विशेष सत्र आयोजित किया, जिसमें पाकिस्तान ने अपना पुराना कश्मीर राग अलापना शुरू कर दिया. पाकिस्तान की इस हरकत की भारत ने कड़ी आलोचना की. भारत ने इसे संयुक्त राष्ट्र के मंच का दुरुपयोग बताया. भारत की ओर से मिली फटकार के बाद भी पड़ोसी मुल्क नहीं सुधरा और कश्मीर पर फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला. 


कश्मीर को लेकर पाकिस्तान ने भारत पर झूठ बोलने और तथ्यात्मक रूप से गलत स्थिति का प्रचार करने का आरोप लगाया. पाक राजनयिक ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा, "जम्मू-कश्मीर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का विवादित क्षेत्र है. भारत के दावे के अनुसार यह भारत का अभिन्न अंग नहीं है." पाक राजनायिक ने कहा, "गलत दावे को दोहराने से यह किसी भी बिंदु पर स्वीकार्य नहीं होगा."


भारत पर झूठे आरोप लगाए


पाकिस्तानी राजनायिक ने आगे कहा, "कश्मीरियों को आत्मनिर्णय लेने का अधिकार है. उनको अपने भाग्य का निर्णय करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए. भारत सात दशक से अधिक समय से कश्मीरियों पर जुल्म कर रहा है. कश्मीरियों को उनको अधिकारों से वंचित किए हुए है." भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए पाक राजनायिक ने कहा, "भारत की 9 लाख सेना ने कश्मीर को बंधक बनाकर रखा है. कश्मीरी नेताओं को कैद कर लिया गया है. महिलाओं और बच्चों सहित हजारों कश्मीरी युवाओं को अवैध रूप से हिरासत में ले लिया."


कश्मीर पर सफेद झूठ बोला


भारत पर झूठे आरोप लगाते हुए पाक राजनायिक जवद अजमल ने कहा, "युवा लड़कों को सरेआम मार डाला गया है. विरोध-प्रदर्शनों को हिंसक रूप से दबा दिया जाता है. पूरे गांव और मोहल्ले को जला दिया जाता है." उसने आगे कहा, "भारतीय क्रूरता को पाकिस्तान हमेशा उजागर करता रहेगा और कश्मीरियों की दुर्दशा के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सूचित करता रहेगा."


भारत ने दिखाया था आईना


इससे पहले भारत ने पाकिस्तान की जमकर आलोचना की थी. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर प्रतीक माथुर ने कहा था, "पाकिस्तान को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए जिसका आतंकवादियों को पनाह देने का पुराना रिकॉर्ड रहा है और वह बेधड़क ऐसा करता है. दो दिन की गहन वार्ता के बाद हम सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि शांति के मार्ग पर चलकर ही संघर्ष की स्थिति से निपटा जा सकता है. ऐसे में यह गलत समय पर की गई बात है."


ये भी पढ़ें-Ideas of India 2023: 'PoK ही नहीं, जो भी स्थान कभी भारत का था उसे...' RSS के सह सर कार्यवाह ने पाकिस्तान पर कही ये बात