भारत और भारतीय वायुसेना के हीरो अभिनंदन का मजाक उड़ाने वाले इस वीडियो की अवधि 33 सेकेंड है और इसे यूट्यूब पर देखा जा रहा है. दरअसल जब भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन पाकिस्तानी एफ-16 विमान को खदेड़ते हुए पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे और उनका मिग-21 बायसन विमान पाकिस्तान की सीमा में गिर गया था तो उस समय एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनसे कुछ सवाल पूछे जाते दिख रहे थे. अब इसी तर्ज पर पाकिस्तानी टीवी चैनल ने एक एड बनाया है जिसमें शख्स को अभिनंदन जैसी मूंछो के साथ दिखाया है और भारतीय क्रिकेट टीम के जैसी जर्सी पहने भी दिखाया गया है.
क्या है एडवर्टाइजमेंट में?
इस 33 सेकेंड के एड में भारतीय पायलट अभिनंदन के जैसी मूंछे रखे हुए एक शख्स को दिखाया जा रहा है जिसने नीले-नारंगी रंग की टी-शर्ट पहन रखी है और वो चाय पी रहा है. बता दें कि भारतीय टीम की जर्सी भी नीले-नारंगी रंग की है. अभिनंदन जैसे दिखने वाले शख्स से कुछ सवाल पूछे जा रहे हैं. इन सवालों में सबसे पहला सवाल है कि टॉस जीत गए तो क्या करोगे, इसके जवाब में शख्स कह रहा है कि वो इस तरह के सवालों का जवाब नहीं दे सकता है. इसके बाद पूछा जा रहा है कि प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन होगा, इसके जवाब में भी शख्स कह रहा है कि वो इस सवाल का जवाब भी नहीं दे सकता है. वहीं इसके बाद पूछा जाता है कि चाय कैसी है तो वो कहता है कि चाय शानदार है. इसके बाद उसे कहा जाता है कि वो जा सकता है और वो शख्स 'ओके सर' कहके जाने लगता है. इसके बाद कहा जा रहा है कि 'एक सेकेंड रुको' और उसके बाद कहा जाता है कि 'कप कहां लेके जा रहे हो और उसके हाथ से कप ले लिया जाता है' इसके बाद हैशटैग 'लेट्स ब्रिंग द कप होम' के साथ पाकिस्तान बनाम इंडिया की जानकारी दी जाती है और एड खत्म हो जाता है.
दरअसल जब अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे तब उनसे जो सवाल पूछे गए थे और उन्होंने जिस तरह के जवाब दिए थे ठीक उसी तरह इस एड में भी दिखाने की कोशिश की गई है. ये सरासर भारतीय पायलट और भारतीय क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाने की कोशिश है. हालांकि इस एड के जरिए एक तरह से पाकिस्तानी चैनल अपनी फ्रस्टेशन निकालने की ही कोशिश कर रहा है क्योंकि वो इस फैक्ट को झुठला नहीं सकते कि भारत वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से अजेय रहा है.