नौशेरा में पाकिस्तान की बड़ी घुसपैठ की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद
सेना के मुताबिक सीमा पर तैनात जवानों ने जैसे ही लाइन ऑफ कंट्रोल पर कुछ हलचल देखी तो वह तुरंत हरकत में आ गए. इसके बाद सीमा पर मौजूद उपकरणों और फायरिंग से उन आतंकियों को घेर लिया गया.
जम्मू: भारतीय सेना ने जम्मू के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की एक बड़ी घुसपैठ की साजिश को नाकाम किया है. सुरक्षाबलों ने न केवल इस घुसपैठ में शामिल एक पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है, बल्कि उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं.
जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के मुताबिक 7 जुलाई 2021 की सुबह पाकिस्तान की तरफ से कुछ आतंकियों ने जम्मू के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पार करने की कोशिश की.
सेना के मुताबिक सीमा पर तैनात जवानों ने जैसे ही लाइन ऑफ कंट्रोल पर कुछ हलचल देखी तो वह तुरंत हरकत में आ गए. इसके बाद सीमा पर मौजूद उपकरणों और फायरिंग से उन आतंकियों को घेर लिया और फिर दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. इस गोलाबारी में एलओसी पर तैनात सेना के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया.
हथियार बरामद
मारे गए आतंकी के पास से एक एके 47 राइफल, एके की चार मैगजीन, 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए. सेना ने दावा किया है कि एलओसी पर सेना की इस कार्रवाई से यह साबित होता है कि सीमा पर तैनात जवान पाकिस्तान की किसी भी नापाक साजिश को नेस्तनाबूद करने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें: चोरी की गाडियों का आतंकी कनेक्शन, आरोपी शौक़त अहमद मल्ला कश्मीर ले गई दिल्ली पुलिस