पाकिस्तान UNHRC में उठा सकता है आर्टिकल 370 का मुद्दा, भारत भी जवाब देने के लिए है तैयार
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान एक बार फिर यूएनएचआरसी में कश्मीर मुद्दे पर रोना रोने की कोशिश करेगा और ऐसे में पाकिस्तान को शिकस्त देने के लिए भारत भी सचिव स्तर का महत्वपूर्ण प्रतिनिधिमंडल जिनेवा भेज रहा है.
![पाकिस्तान UNHRC में उठा सकता है आर्टिकल 370 का मुद्दा, भारत भी जवाब देने के लिए है तैयार pakistan may rase article 370 in UNHRC पाकिस्तान UNHRC में उठा सकता है आर्टिकल 370 का मुद्दा, भारत भी जवाब देने के लिए है तैयार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/12073402/United-Nation.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः पाकिस्तान एक बार फिर यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट काउंसिल (यूएनएचआरसी) में कश्मीर मुद्दे को उठाने की तैयारी कर रहा है. इसी मकसद से जिनेवा में होने वाले यूएनएचआरसी की बैठक में शामिल होने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी खुद पहुंच रहे हैं.
जिनेवा में 24 फरवरी से 20 मार्च तक यूएनएचआरसी के 43वें सत्र की बैठक होना है. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पिछली बैठक के दौरान कश्मीर पर प्रस्ताव लाने की भरसक कोशिस की थी मगर भारत की कूटनीति के आगे उसे मुंह की खानी पड़ी थी.
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान एक बार फिर यूएनएचआरसी में कश्मीर मुद्दे पर रोना रोने की कोशिश करेगा और ऐसे में पाकिस्तान को शिकस्त देने के लिए भारत भी सचिव स्तर का महत्वपूर्ण प्रतिनिधिमंडल जिनेवा भेज रहा है.
इससे पहले 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से आर्टिकल- 370 हटाए जाने के बाद छटपटाए पाकिस्तान यूएनएचआरसी गया था मगर वहां से उसे हाथ लौटना पड़ा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)