चंद्रयान 2: इमरान के बड़बोले मंत्री की सोशल मीडिया पर लगी क्लास, पाकिस्तानियों ने भी सुनाई खरी-खरी
भारत के चंद्र मिशन को शनिवार तड़के उस समय झटका लगा, जब लैंडर विक्रम से चंद्रमा के सतह से महज दो किलोमीटर पहले इसरो का संपर्क टूट गया अभी इसरो आंकड़ों का इंतजार कर रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया है.
नई दिल्ली: भारत चांद से 2.1 किलोमीटर दूर है. इस सफर में थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन ये पूरा जरुर होगा. पूरा देश iSRO के साथ है. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के बड़बोले मंत्री फवाद चौधरी ने एक ट्वीट किया जिसमें चंद्रयान मिशन पर निशाना साधा गया था, भारत तो छोड़िए पाकिस्तान के लोगों ने ही फवाद चौधरी पर निशाना साध दिया.
पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट करते हुए तंज कसा कि जो काम नहीं आता , पंगा नहीं लेते हैं ना.. डियर इंडिया. एक और ट्वीट में फवाद चौधरी ने एक भारतीय यूजर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ''सो जा भाई चांद की बजाए मुंबई में उतर गया खिलौना.''
Awwwww..... Jo kaam ata nai panga nai leitay na..... Dear “Endia” https://t.co/lp8pHUNTBZ
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) September 6, 2019
So ja Bhai moon ki bajaye Mumbai mein utar giya khilona #IndiaFailed https://t.co/RPsKXhCFCM
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) September 6, 2019
हिंदुस्तानी यूजर्स ने तो ट्वीट पर फवाद चौधरी को मुंहतोड़ जवाब दिया ही लेकिन मजेदार है कि कई पाकिस्तानी भी उनके ट्वीट पर एतराज जता रहे हैं. सैयद बिलावल कमाल नाम के एक पाकिस्तानी यूजर ने फवाद चौधरी को लताड़ लगाते हुए कहा, ''आप (फवाद चौधरी) हमारे लिए यह शर्मिंदगी का कारण मत बनिए. कम से कम भारत ने चंद्रमा पर उतरने की कोशिश की, जबकि हम इसको देखने के लिए लड़ते हैं. हमें किसी भी राष्ट्र के वैज्ञानिक प्रयास की सराहना करनी चाहिए और उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.'' एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान की ओर से माफी. फवाद का ट्वीट दुर्भावना से ग्रस्त था.
Don’t be an embarrassment for us. Atleast India tried to land on moon, while we fight over its sighting. We must appreciate the scientific endeavour of any nation and get inspiration from them.
— Syed Bilawal Kamal 🇵🇰 🇬🇧 (@BilawalKamal) September 6, 2019
हिंदुस्तान में सभी राजनीतिक दलों ने एक सुर में कहा कि फवाद चौधरी और पाकिस्तान की किसी भी बात को अहमियत देने की जरूरत नहीं है.