पाकिस्तान के मंत्री ने क्या कहा है?
पाकिस्तान के मंत्री फैयाज उल हसन ने कहा है, ‘'मसूद अजहर जिंदा है. अभी तक उसके मरने की कोई खबर नहीं आई है.’’
कल आई थी मसूद अजहर की मौत की खबर
बता दें कि कल न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक खबर मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर की मौत हो गई है. बता दें कि मसूद अजहर को किडनी की बीमारी है. कहा ये भी जा रहा है कि वह भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के दौरान मारा गया. हालांकि अभी कहीं से इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने को तैयार-चीन
पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर चीन से बड़ी खबर आई है. चीनी सरकार ने कहा है कि हम तनाव कम करने के लिए दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने को तैयार हैं. रिपोर्टस के मुताबिक, दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने के लिए चीन ने बातचीत के लिए भारत और पाकिस्तान में दूत भी भेजे हैं. चीन ने कहा है कि हम इस मामले को लेकर सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं.
मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने का विरोध नहीं करेगा पाकिस्तान
कल खबर आई थी कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने का विरोध नहीं करेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूएन में फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने जैश के मुखिया मसूद अजहर अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव का विरोध नहीं करने का फैसला लिया है. इतना ही नहीं खबर यह भी है कि पाकिस्तान मसूद और उसके आतंकी संगठन पर कार्रवाई भी कर सकता है.
यह भी पढ़ें-
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बड़ी खबर, चीन ने कहा- हम मध्यस्थता करने को तैयार
कोच्चि को कराची बोल गए पीएम मोदी, फिर कहा- इन दिनों दिमाग में पाकिस्तान ही रहता है
एयर स्ट्राइक: वायुसेना चीफ बीएस धनोवा बोले- हम टारगेट हिट करते हैं, लाशें नहीं गिनते
जानिए- मुर्तजा अली को जिन्होंने पुलवामा शहीदों के परिवार को बड़ी रकम देने की घोषणा की?
वीडियो देखें-