Muslim Wedding: सीरियल में किया निकाह तो वो असल जिंदगी में भी वैलिड, मौलाना के बयान से पाकिस्तान में मचा घमासान
Pakistani Dramas: भारत में भी पाकिस्तानी ड्रामों की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है. मौलवी के बयान के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी खूब कमेंट भी किए हैं.
Maulvi on Pakistani Dramas Wedding: पाकिस्तान में इन दिनों एक मौलाना के बयान से काफी घमासान हुआ है. मौलाना ने पाकिस्तानी ड्रामों और सीरियल्स में होने वाली शादियों को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है. उनका कहना है कि पाकिस्तानी एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के बीच ड्रामों या कहें सीरियल्स में होने वाला निकाह असल जिंदगी में भी वैलिड यानी मान्य है. मौलाना के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब बहस छिड़ी हुई है.
वहीं, निकाह को लेकर दिए मौलाना के बयान की मिली-जुली प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है. कुछ लोग ऐसे हैं, जो उनकी बातों को जानकर बहुत ज्यादा हैरान और परेशान भी हैं. दूसरी ओर ऐसे लोगों की भी भरमार है, जिन्होंने अब सोशल मीडिया पर उन एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को मुबारकबाद देना शुरू कर दिया है, जिनकी सीरियल्स में शादी हो चुकी है. मौलाना के बयान पर पाकिस्तानी इंडस्ट्री में काम करने वाली हस्तियों ने भी टिप्पणी की है.
According to these Hanafi Maulvis and Hanafi school of thought - if two actors do a scene of Nikkah in drama or films - their marriage will commence in reality.
— Ali Raza (@shezanmango) March 25, 2024
Fawad Khan and @TheMahiraKhan, Mubarak ho. Allah jori salamat rakhay.
When the world sees this filth in Muslim… pic.twitter.com/RrEdT9wUrH
सीरियल में होने वाला निकाह काल्पनिक: पाकिस्तानी मॉडल
सियासत की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल नादिया हुसैन ने मौलाना के बयान पर अपनी चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि टेलीविजन ड्रामों में होने वाले निकाह या कहें इस्लामिक शादियां पूरी तरह से काल्पनिक हैं. असल में होने वाले इस्लामिक निकाहों के रीति-रिवाजों से इनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने बताया कि ऐसी शादियों में फर्जी नाम, गवाहों और साइन का इस्तेमाल किया जाता है, जो इस्लामिक शादी को नहीं दर्शाते हैं.
लोगों ने फवाद खान और माहिरा खान को दी बधाई
वहीं, मौलाना की बात सुनकर सोशल मीडिया पर लोगों ने फवाद खान और माहिरा खान को बधाई देना शुरू कर दिया है, जिनकी ऑन स्क्रीन शादी हो चुकी है. नीचे कुछ मजेदार ट्वीट्स भी देखा जा सकते हैं, जो लोगों ने इस मुद्दे पर किए हैं.
These TV channels deserve an award for showcasing the 'best of the worst' molvis! Unbelievable🙅♀️ pic.twitter.com/FDy5w2rNPj
— Mona Farooq Ahmad (@MonaChaudhryy) March 26, 2024
Ami Abu fr https://t.co/LxPj8X7ix8 pic.twitter.com/Jbw89Bc0J4
— shahzadi 🪽 (@ShahzadiSipra_) March 26, 2024
If we sign off pakistan’s foreign loans in one of these films or dramas, it’s really over for imf https://t.co/au4IwuWaFO
— Urooj Mansab Khan (@UroojMK) March 28, 2024
guess who's not single anymore? https://t.co/SnE8oZe1e9 pic.twitter.com/xFVgZOKNBY
— K. (@RotiKholDeyo) March 26, 2024
Crazy 🤣 https://t.co/6nNWyX2mNv pic.twitter.com/3nBW9tBLgb
— saquib (@iamsaquib52) March 26, 2024
No neeyat and fake names, but a real nikkah? These TV maulvis need to stop making a mockery of religion. 😭 https://t.co/7WOHnd70bv
— SophiaQ (@SophiaAQ) March 26, 2024
Tu sir wo jo bachy bachpan mein ghr ghr khelty thy ? Unka kya hoga https://t.co/SZQstzwmcS
— Wings Commander Ramay (@AneeqShafqat) March 26, 2024
पिछले कुछ सालों में कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेस ने पाकिस्तानी सीरियल्स में निकाह की शूटिंग की है. इस बयान ने पाकिस्तानी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है.
यह भी पढ़ें: BrahMos Missile: पाकिस्तान पर कैसे लॉन्च हुई ब्रह्मोस मिसाइल, कौन थे दोषी? वायुसेना ने 'हमले' के दो साल बाद खोला राज