नई दिल्ली: पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में आज भारत के दो जवान शहीद हो गए. इस हमले के बाद पाक की बॉर्डर एक्शन टीम यानी BAT ने जवानों के शव के साथ बर्बरता की. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने का एलान किया है.


जानकारी के मुताबिक बैट की टीम एलओसी से 200 मीटर अंदर आकर इस कायराना हरकत को अंजाम दिया. बैट की टीम ने छुपकर हमला किया और भाग गई.


यह अमानवीय घटना, भारत करारा जवाब देगा: अरुण जेटली
पुंछ हमले पर सरकार की ओर से प्रतिक्रिया आयी है. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने हमले की निंदा की है. अरुण जेटली ने कहा, ''हमारे पड़ोसियों ने कृष्णा घाटी में हमारे दो जवानों मारकर उनके शव के साथ बर्बरता की. यह एक अमानवीय घटना है, ऐसी घटनाएं युद्ध के दौरान भी नहीं होतीं शांति के दौरान तो निश्चित ही नहीं होती हैं. पूरे देश को सेना पर भरोसा है, भारत हमले का करारा जवाब देगा. शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.''


अपनी करतूत से मुंह चुरा रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान अपनी कायराना हरकत से मुंह चुरा रहा है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ''पाक सेना ने किसी भी तरह सीज फायर का उल्लंघन नहीं किया. जवानों के साथ बर्ररता का आरोप गलत है. पाकिस्तान की सेना प्रोफेशन है और जवान के साथ असम्मानजनक हरकत नहीं करती.''


प्रधानमंत्री कार्यालय को दी गई जानकारी
भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान के इस बर्बरतापूर्ण हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. डीजीएमओ ने इस हमले की जानकरी प्रधानमंत्री कार्यलय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को दी है.


सेना ने हमले के बाद क्या कहा?
आर्मी की नॉर्दर्न कमांड ने कहा है कि पाकिस्तान की सेना बिना किसी उकसावे का LOC पर रॉकेट और मार्टार दागे. इसके बाद BAT ने दो पोस्ट के बीच गश्त लगा रहे दो सैनिकों के शव के साथ बर्बरता की. पाकिस्तान के इस घृणित अपराध का करारा जवाब दिया जाएगा."


सेना के JCO और BSF के हेडकांस्टेबल शहीद
पुंछ आज शहीद होने वाले जवानों में सेना के JCO नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शामिल हैं. हमले के बाद इलाके की चौकसी बढ़ा दी गई है.


बारूदी सुरंग बिछा रही थी पाक सेना- सूत्र
आज सुबह पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली कि पाकिस्तान की तरफ से सेना एलओसी पर माइंस लगा रही है. इसी सूचना के आधार पर पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची तो पाकिस्तान की सेना की ओर से फायरिंग की गई. इसी फायरिंग में दो जवान शहीद हुए. इसके बाद बैट की टीम ने शहीद जवानों के शवों के साथ बर्बरता की.


पहली बार नहीं है BAT की ये कायराना करतूत
पाकिस्तान की आतंकियों जैसी क्रूर बैट टीम ने पहली बार भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता की हो ऐसा पहली बार नहीं है. साल 1999 में पाक सेना करगिल युद्ध के दौरान कैप्टन के शव के साथ भी बर्बरता की गई थी. फरवरी 2000 में मराठा रेजिमेंट के जवान भाव साहेब मारुति कालेकर के शव के साथ पाकिस्तान सैनिकों ने बर्बरता की.


इसके बाद साल 2008 में गोरखा रेजिमेंट का एक जवान रास्ता भटक कर एलओसी के पार पहुंच गया था. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने ना सिर्फ उन्हें प्रताड़ित किया बल्कि उनके शव के साथ भी बर्बरता की. साल 2013 को तो भुलाया नहीं जा सकता जब इन्हीं कायर बैट कमांडो शहीद हेमराज का सिर काटकर अपने साथ ले गए थे. साल 2016 में भी इसी तरह की दो घटनाएं हुईं थी.


इलाके में आतंकियों का जमावड़ा: सूत्र
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, इलाके में लगातार आतंकियों का जमावड़ा दिख रहा था. एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के मुताबिक इनमें से कुछ आतंकी लश्कर के भी हो सकते हैं. इन आतंकियों की लगातार घुसपैठ करने की कोशिश रही है.