पाकिस्तान: इमरान खान 18 अगस्त को लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, सिद्धू को मिला न्योता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को बैट गिफ्ट गिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ये बैट हाईकमिशनर अजय बसारिया के हाथ पाकिस्तान भिजवाया है.
नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर इमरान खान 18 अगस्त को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इसके लिए मेहमानों को न्योते मिलने शुरू हो गए हैं. इमरान खान ने आज पूर्व क्रिकेटर और पंजाब में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता भेजा है. बता दें कि इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत से पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव, सुनील गावस्कर, नवजोत सिद्धू और आमिर खान को न्योता मिला है.
नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान से जो न्योता भेजा गया है उसकी एक कॉपी एबीपी न्यूज़ के पास है. इसमें लिखा है, ''पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आपको आमंत्रित करने पर हमें बहुत खुशी है. शपथ ग्रहण समारोह शनिवार 18 अगस्त को इस्लामाबाद में होगा. हम चाहते हैं कि आप इस ऐतिहासिक अवसर पर पधारने की कृपा करें.''
इमरान खान को पीएम मोदी ने गिफ्ट में भेजा बैट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को बैट गिफ्ट गिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ये बैट हाईकमिशनर अजय बसारिया के हाथ पाकिस्तान भिजवाया है. बैट के साथ पीएम मोदी ने इमरान खान को संदेश भी भेजा है. खास बात यह है कि इस बैट पर पूरी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं.
पाकिस्तान आम चुनाव के बाद इमरान खान को पीएम मोदी ने फोन करके बधाई भी दी थीं. पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए लोकतंत्र की मजबूती को लेकर आशा व्यक्त की थी. साथ ही उन्होंने शांति और विकास की उम्मीद भी जताई थी.
आगामी सरकार से जगी नई उम्मीद
आपको बता दें कि पूर्ववर्ती पीएमएल (एन) की सरकार के दौरान भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद खराब रहे थे. अब आगामी सरकार से नई उम्मीद जगी है. हालांकि पाकिस्तान में चुनाव प्रचार के दौरान इमरान खान लगातार भारत खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते नजर आए थे. भारत में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इमरान खान के शासनकाल में भी रिश्ते सुधरने की उम्मीद कम है. इसकी बड़ी वजह इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के बीच नजदीकी है. पाकिस्तानी सेना कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए जानी जाती है.
सिद्धू को मिला ये संदेश
यह भी पढ़ें- NRC विवाद के बीच आज कोलकाता में रैली करेंगे अमित शाह, ममता की TMC की भी पूरे बंगाल में रैलियां कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार राजस्थान दौरे पर राहुल, जयपुर में फूंकेंगे चुनावी बिगुल सनातन संस्था के सदस्य वैभव राउत पर नया खुलासा: 20 बमों के साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी गोरक्षक भी था बाढ़-बारिश से बेहाल देश में अबतक 718 मौतें, केरल में 29 लोगों की मौत