पीएम मोदी को धन्यवाद देकर आतंकवाद और कश्मीर पर क्या बोले पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ?
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर पीएम मोदी को दिया धन्यवाद. पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है. इस संबंध में हम जम्मू-कश्मीर सहित अन्य विवादों का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं.
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को पीएम मोदी (PM Modi) ने सोमवार को ट्विटर पर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जानी की बधाई दी थी. अब शहबाज शरीफ ने उनको उनकी इसी बधाई का ट्वीट कर शुक्रिया अदा किया है.
प्रधानमंत्री शहबाज ने ट्वीट कर कहा कि बधाई के लिए प्रधानमंत्री आपको धन्यवाद. पाकिस्तान भारत के साथ परस्पर शांतिपूर्ण संबंध चाहता है. इस संबंध में हम जम्मू-कश्मीर सहित अन्य विवादों का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं. आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान के द्वारा किया गया बलिदान जगजाहिर है. हम शांति और सहयोग के जरिए अपने लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Thank you Premier Narendra Modi for felicitations. Pakistan desires peaceful & cooperative ties with India. Peaceful settlement of outstanding disputes including Jammu & Kashmir is indispensable. Pakistan's sacrifices in fighting terrorism are well-known. Let's secure peace and.. https://t.co/0M1wxhhvjV
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) April 12, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने दी थी बधाई
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई थी. भारत क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है जो आतंकवाद से मुक्त हो ताकि हम अपनी विकास चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई एवं समृद्धि सुनिश्चित कर सकें.
गौरतलब है कि शहबाज ने सोमवार को रात के करीब 10 बजे पीएम पद की शपथ ली.इससे पहले शहबाज शरीफ ने पीएम चुने जाने के ठीक बाद विदेश नीति को लेकर रुख साफ किया. उन्होंने नेशनल एसेंबली में कहा कि वह भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना इसे हासिल नहीं किया जा सकता है.
शहबाज शरीफ ने विदेश नीति को लेकर कही थी ये बात
इससे पहले शहबाज शरीफ ने पीएम चुने जाने के ठीक बाद विदेश नीति को लेकर रुख साफ किया था. उन्होंने नेशनल एसेंबली में कहा कि वह भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना इसे हासिल नहीं किया जा सकता है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता शहबाज़ शरीफ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बन गए हैं. संयुक्त विपक्ष की ओर से शहबाज शरीफ पीएम पद के उम्मीदवार बनाए गए थे. शहबाज शरीफ ने देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. शहबाज शरीफ (Shebaz Sharif) को सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने शपथ दिलाई. शहबाज को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी शपथ दिलवाने वाले थे.
हालांकि उन्होंने 'तबीयत खराब' होने की शिकायत की. अल्वी अविश्वास प्रस्ताव के जरिये अपदस्थ किए गए इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी के सदस्य रहे हैं. तबीयत खराब होने की वजह से अल्वी की जगह सादिक संजरानी ने शहबाज को शपथ दिलाई.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं शहबाज शरीफ
शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं. सोमवार को दिन में पाकिस्तान की संसद ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुना. उनके पक्ष में 174 वोट पड़े. वहीं इस दौरान इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के सांसद मौजूद नहीं थे. पीटीआई ने पूरी प्रक्रिया का बहिष्कार किया.
मुल्क के 22वें प्रधानमंत्री खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से हटाया गया और वह पाकिस्तान के इतिहास में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाए गए पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. इमरान खान ने 18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. उनका 10 अप्रैल 2022 तक 1,332 दिनों का कार्यकाल रहा. इमरान खान तीन साल सात महीने और 23 दिन तक प्रधानमंत्री पद पर रहे.
शहबाज शरीफ बने पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री, सीनेट के चेयरमैन ने दिलाई शपथ