Pakistan News: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में आतंक फैलाने के लिए हाइब्रिड प्लानिंग कर रही है. आईएसआई विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों को एकजुट कर रही है. इनका मकसद विदेश में बैठे आतंकियों और पंजाब के गैंगस्टरों के नेटवर्क का हाइब्रिड क्रिमिनल ऑर्गेनाइजेशन खड़ा करना है जिसके लिए गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिडा को जिम्मा सौंपा गया है. यह खुलासा पंजाब पुलिस की एक गोपनीय चिट्ठी से हुआ है. 


आईएसआई और उसके पिट्ट् रिंडा की हाइब्रिड प्लानिंग और टारगेट्स पर एबीपी न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट....


एबीपी न्यूज़ के हाथ गोपनीय चिट्ठी लगी है. चार दिन पहले यानी 11 नवंबर को पंजाब पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के अडिशनल डीजी ने पत्र लिखा है. पत्र में अडीशनल डीजीपी कहते हैं कि, भारत के खिलाफ पाकिस्तान में एक बड़ी साजिश के इनपुट मिले हैं. देश विरोधी गतिविधियां बढ़ाने के लिए हरविंदर रिंडा भारत के गैंगस्टरों को ही केवल युनाइटेड नहीं कर रहा बल्कि विदेश में बैठे आतंकियों को भी उनके साथ लाने की फिराक में है. पता चला है कि रिंडा ने लॉरेंस का दाहिना हाथ गैंगस्टर गोल्डी बराड और फिरोजपुर के गैंगस्टर चंदन उर्फ चंदू से भी विवाद सुलझा लिया है.


पंजाब में माहौल खराब करना चाहता ISI


पंजाब में डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार की हत्या के बाद पुलिस का शक और गहरा गया है. गैंगस्टर फिरौती और बदलाखोरी में जुर्म करते हैं लेकिन यह पहला मौका था जब कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड ने डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार की हत्या की खुलकर जिम्मेदारी ली. गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे भी गोल्डी बराड ही है. डेरा प्रेमी प्रदीप की हत्या 2015 में हुई. श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदवियों का बदला लेने के लिए की गई लेकिन गैंगस्टर इस मामले में क्यों कूद गए यह समझने में पंजाब पुलिस को वक्त नहीं लगा. असल में आईएसआई पंजाब में माहौल खराब करना चाहती है. इसके लिए सांप्रदायिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए हाईब्रिड प्लानिंग का हिस्सा है.


रिंडा के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले...


पंजाब में एक्टिव रहा गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंडा अब लाहौर में है. आईएसआई के इशारे पर कई बड़ी वारदातें करवा चुका है. इनमें इंटेलीजेंस हेडक्वाटर पर हमले के अलावा तेलंगाना और हरियाणा में आरडीएक्स की सप्लाई भेजना भी शामिल है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और महाराष्ट्र में रिंडा के खिलाफ हत्या और फिरौती के दर्जनों केस हैं. आईएसआई ने जान बचाने का दांव खेलकर रिंडा को पाकिस्तान शिफट किया और अब उसकी कोशिश सारे गैंग और अमेरिका, कनाडा, जर्मनी में बैठे खालिस्तानी आतंकियों को एक लड़ी में जोड़कर भारत में टारगेट किलिंग को अंजाम दिलाना है ताकि पंजाब में आतंक का माहौल बनाकर देश में संप्रदायिक हिंसा फैलाई जा सके.


पंजाब पुलिस की चिट्ठी के मुताबिक डेरा प्रेमियों के अलावा इसाई मिशनरी से जुड़े लोग, आरएसएस सदस्य, पंजाबी कलाकार, गायक ही नहीं बल्कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स में काम करने वाले अफसर हाईब्रिड गैंग के टारगेट हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें.



Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन में दागी 100 मिसाइलें, कीव में ब्लैकआउट घोषित, स्थिति 'गंभीर'