भारतीय उच्चायोग के दो लापता कर्मचारियों पर पाक ने कहा-एक्सीडेंट के मामले में हुई गिरफ्तारी
भारतीय उच्चायोग के दो लापता कर्मचारियों पर पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि एक एक्सीडेंट के मामले में दोनों कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो कर्मचारी आज सुबह से लापता थे. अब पाकिस्तान ने कहा है कि एक्सीडेंट के मामले में दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि भारत को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पाकिस्तान की ये दलील गलत है और पाकिस्तान झूठ बोल रहा है.
दरअसल पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो कर्मचारियों के लापता होने की खबर आने के बाद उच्चायोग के अधिकारियों ने विदेश मंत्रालय से संपर्क किया. विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के साथ काम करने वाले दो लापता भारतीय कर्मचारियों के मामले को उठाया. अब देर शाम पाकिस्तान की इस पर प्रतिक्रिया आई है.
पाकिस्तान का कहना है कि दोनों कर्मचारियों की गाड़ी से एक युवक का एक्सीडेंट हुआ है और इसी मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि पाकिस्तान की ओर से और कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है जिससे ये संभावना है कि इस मामले पर पाक फिर झूठ बोल रहा है. भारत को शक है कि पाकिस्तान ने दोनों कर्मचारियों को गायब किया है और इसी वजह से पूरी जानकारी नहीं दे रहा है.
पहले भारत के राजनयिक को डराने की कोशिश की गई कुछ दिन पहले इस्लामाबाद में भारत के शीर्ष राजनियक गौरव आहलूवालिया की गाड़ी का पीछा किया गया था. आईएसआई एजेंट ने बाइक के जरिए भारतीय राजनयिक की गाड़ी का पीछा किया था. इस मामले पर भी भारत ने कड़ा विरोध जताया था.
ये भी पढ़ें
अमित शाह ने LNJP अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य व्यवस्था का लिया जायजा
कोरोना का खतराः तमिलनाडु के चार जिलों में 19 जून से 30 जून तक सख्त लॉकडाउन लागू