1. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का यात्री विमान कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया. लाहौर से कराची जा रहे इस विमान में कुल 107 लोग सवार थे. इस विमान दुर्घटना पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर दुख जताया है और जांच के आदेश दिए हैं. https://bit.ly/2XjqXT8
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चक्रवात उम्पुन प्रभावित पश्चिम बंगाल का दौरा किया और राज्य को एक हजार करोड़ रुपये की अंतरिम मदद देने की घोषणा की है. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं. पश्चिम बंगाल के बाद पीएम मोदी ओडिशा में चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं. https://bit.ly/3geHpww
3. आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती का एलान कर दिया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि नीतिगत दरों में 0.40 फीसदी की कटौती की गई है. यानी रेपो रेट जो कि 4.40 फीसदी पर था वो 4 फीसदी पर आ गया है और रिवर्स रेपो रेट जो 3.75 फीसदी पर था वो घटकर 3.35 फीसदी पर आ गया है. https://bit.ly/2XkH3f1
4. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज देश की 22 बड़ी विपक्षी पार्टियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक हुई. बैठक में कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और मौजूदा संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों और आर्थिक पैकेज पर मुख्य रूप से चर्चा हुई. इस वर्चुअल बैठक में एसपी, बीएसपी और आम आदमी पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया. https://bit.ly/3cSNpsQ
5. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने आईसीसी चीफ के लिए सौरव गांगुली के नाम का समर्थन करके नई बहस छेड़ दी है. लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अध्यक्ष क्रिस नानजानी आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए सौरव गांगुली का समर्थन करने को तैयार नहीं हैं. https://bit.ly/2ze3Xgm
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.