Pakistan Terror: सीमा से घुसपैठ कराने में नाकाम और कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट की सफलता के बाद अब पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने की एक नई साजिश रची है. इस साजिश के तहत पाकिस्तान जम्मू के राजौरी और पूंछ सेक्टर को अब आतंक का नया केंद्र बनाने की साजिश रच रहा है. जम्मू कश्मीर से सटी अपनी अंतर्राष्ट्रीय सीमा और एलओसी से घुसपैठ कराने में नाकाम पाकिस्तान कश्मीर घाटी में लगातार आतंकियों की घटती संख्या से बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में आतंक को बढ़ाने की एक नई साजिश रची है.


अपनी इस नई साजिश के तहत अब पाकिस्तान जम्मू के राजौरी और पूंछ जिलो में एलओसी से घुसपैठ करवा रहा है और यहीं से आतंकियों को न केवल जम्मू बल्कि कश्मीर भेजकर प्रदेश में खूनखराबा फैलाने की फिराक में है. जम्मू पुलिस का दावा है कि कश्मीर में आतंक की टूटती कमर और जम्मू में सीमा पर सुरंगों का लगातार मिलना अब पाकिस्तान को प्रदेश में आतंकी भेजने के नए तरीकों पर विचार करने के लिए मजबूर कर रहा है. जम्मू पुलिस के दावे की तस्दीक इस बात से भी हो रही है कि बीते करीब 2 महीनों से जम्मू के राजौरी और पूंछ जिलों में पाकिस्तान की हरकत काफी बढ़ गई है.


कई एनकाउंटर किए


अगर पिछले 2 महीनों की बात करें तो राजौरी और पूंछ जिले में सुरक्षाबलों ने एलओसी और अंदरूनी इलाकों में करीब 5 एनकाउंटर किए हैं. जिनमें 10 आतंकियों को ढेर किया गया है. इसके साथ ही इन मुठभेड़ों में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं. ऐसा काफी लंबे अंतराल के बाद हुआ है कि राजौरी और पूंछ जिलो में इतने कम समय मे इतनी मुठभेड़ें हुई हों. जम्मू के आईजी मुकेश सिंह का दावा है कि घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट के शुरू होने के बाद वहां पर सक्रिय आतंकी संगठन आतंकियों की भारी कमी से जूझ रहे हैं.


जम्मू पुलिस ने दावा किया है कि राजौरी और पूंछ से पाकिस्तान के जरिए जो घुसपैठ की कोशिशें कराई गई, उनमें से कई आतंकियों को कश्मीर घाटी से लेने कई कश्मीरी आतंकी आए थे, लेकिन समय रहते इन सभी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया गया और इन घुसपैठ में शामिल सभी आतंकियों को मौत के घाट उतारा गए. पुलिस की मानें तो पाकिस्तानी आतंकी संगठन अब कश्मीर घाटी के बाद जम्मू के राजौरी और पूंछ जिलो के डोडा और किश्तवाड़ इलाकों में भी युवाओं को आतंक भट्ठी में झोंकने का काम कर रहे हैं.


जम्मू पुलिस दावा कर रही है कि जहां एक तरफ सुरक्षाबलों को राजौरी और पूंछ में पाकिस्तान की कई घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने में सफलता मिली है. वहीं इसके साथ ही डोडा और किश्तवाड़ में ऐसे कई युवाओं को बचाया गया है जो पाकिस्तान के इशारे पर आतंकी संगठनों में जाना चाहते थे. इसके साथ ही डोडा और किश्तवाड़ में कहीं आतंक के बड़े जखीरों को भी नष्ट किया गया है. जम्मू पुलिस ने दावा किया है कि सुरक्षा एजेंसियों की नजर पाकिस्तान की हर नापाक साजिश पर है और इन साजिशों का करारा जवाब देने के लिए सुरक्षाबल लगातार अपनी रणनीति भी बना रहे हैं.


यह भी पढ़ें:
शोपियां के सरकारी डिग्री कॉलेज का बदला नाम, जम्मू कश्मीर सरकार ने सेना के शहीद पैरा कमांडो के नाम पर रखा
Blast In Handwara: नॉर्थ कश्मीर के हंदवाड़ा में स्क्रैप में विस्फोट, एक की मौत, छह लोग घायल