PM Imran Kahn Praises Afghanistan's Performance: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टी20 विश्व कप के सुपर-12 चरण में अपनी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए अफगानिस्तान की तारीफ करते हुए कहा है कि युद्ध से जर्जर इस देश का भविष्य क्रिकेट में उज्जवल है. पाकिस्तान ने हालांकि 19वें ओवर में आसिफ अली के चार छक्कों की मदद से यह रोमांचक मुकाबला जीत लिया. इमरान ने शुक्रवार की रात ट्वीट किया, "टीम पाकिस्तान को बधाई. अफगानिस्तान ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया. किसी टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतनी तेजी से ऊपर चढ़ते और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते नहीं देखा. इस प्रतिस्पर्धी भाव और प्रतिभा के दम पर अफगानिस्तान में क्रिकेट का भविष्य उज्जवल लग रहा है."






बता देंकि टी20 विश्व कप के सुपर-12 में पाकिस्तान ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. वहीं अंत में आसिफ अली ने सात गेंदो में नाबाद 25 रन बनाए. 


पाकिस्तान को अंतिम 12 गेंदो में जीत के लिए 24 रनों की ज़रूरत थी. उसके पांच विकेट गिर चुके थे और क्रीज़ पर आसिफ अली और शादाब खान मौजूद थे. अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने गेंद ऑलराउंडर करीम जनात को सौंपी. न्यूजीलैंड के खिलाफ पाक को जीत दिलाने वाले आसिफ अली ने पहली गेंद पर छक्का लगा दिया. इसके बाद अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना. तीसरी गेंद पर आसिफ ने फिर छक्का लगाया. इसके बाद अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना. इसके बाद आसिफ ने लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई है. 


PM Modi Meets Pope Francis: पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस को दिया भारत आने का न्योता, गर्मजोशी भरी रही मुलाकात


Aryan Khan Released: आखिरकार जेल से रिहा हुए आर्यन खान, 'मन्नत' के बाहर जश्न में डूबे शाहरुख के फैन्स