प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान ने कश्मीर पर रोना रोया, भारत को फिर दी न्यूक्लियर वॉर की गीदड़भभकी
सच ये है कि इमरान खान के हर झूठ से पर्दा उठ चुका है और यही वजह है कि उनकी बातों पर भरोसा करने वाला कोई नहीं है. हताश और निराश इमरान खान करीब चालीस मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगभग पैंतीस मिनट तक कश्मीर का रोना रोते रहे.
न्यूयॉर्क: कश्मीर को लेकर बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर कश्मीर पर रोना रोया. इस दौरान इमरान खान ने भारत को फिर न्यूक्लियर वॉर की गीदड़भभकी दी. इमरान खान अब इस वजह से भी बेचैन हैं क्यों कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में मजबूती से दुनिया के सामने आतंकवाद और कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है.
मोदी पर कोई दबाव नहीं बना रहा- इमरान
दरअसल अमेरिका पहुंचे इमरान खान की जब किसी ने नहीं सुनी तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस का सहारा लिया और ये माना कि वो हताश और निराश हैं, क्योंकि पीएम मोदी के आगे उनकी एक नहीं चल रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान खान ने कहा, ‘’मैं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से निराश हूं. नेताओं के बयान आ रहे हैं लेकिन कश्मीर को लेकर नरेंद्र मोदी पर कोई दबाव नहीं बना रहा है.’’
न्यूक्लियर हथियार वाले दो देश आमने-सामने- इमरान
हताश और निराश इमरान खान करीब चालीस मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगभग पैंतीस मिनट तक कश्मीर का रोना रोते रहे और दुष्प्रचार करते रहे. इमरान खान ने कहा, ‘’ये गंभीर मामला है. हम नहीं जानते हैं कि कर्फ्यू हटने के बाद कश्मीर में क्या होगा. मुझे डर है कि 9 लाख सैनिकों की मौजूदगी में नरसंहार न हो जाए.’’ इमरान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत को एक बार फिर न्यूक्लियर वॉर वाली गीदड़भभकी भी दी. इमरान खान ने कहा, ‘’80 लाख लोग 50 दिन से घर में बंद हैं. सुरक्षा परिषद उनके लिए क्या कर रही है. न्यूक्लियर हथियार वाले दो देश आमने-सामने हैं.’’
हारे इमरान ने फिर चला धर्म का कार्ड
बता दें कि पाकिस्तान को मुस्लिम देशों से भी समर्थन नहीं मिल रहा, लेकिन इमरान इसके बावजूद भी बाज नहीं आए. इमरान खान ने कहा, ‘’कश्मीर में ये इसलिए हो रहा है क्योंकि वो मुसलमान हैं, ये संदेश दुनिया के 130 करोड़ मुसलमानों तक पहुंच रहा है. मुस्लिम देशों को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए.’’
हताश और निराश इमरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कभी संयुक्त राष्ट्र से तो कभी अमेरिका से हाथ जोड़ते रहे. कोई कश्मीर पर उनकी सुनले इसलिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन सच ये है कि इमरान खान के हर झूठ से पर्दा उठ चुका है और यही वजह है कि उनकी बातों पर भरोसा करने वाला कोई नहीं है.
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी से मुलाकात में ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- इस्लामिक कट्टरपंथ और आतंकवाद से निपट लेंगे मोदी
ड्राईवरलेस कारों से गडकरी का इंकार, कहा- एक करोड़ लोगों का रोजगार नहीं छीन सकता
In Depth: आवाज को लेकर कई बार हुए थे रिजेक्ट अमिताभ बच्चन, अब मिलेगा सिनेमा जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड
जानिए 16 साल की उस लड़की की कहानी जिसने दुनिया के दिग्गज नेताओं से कहा- How Dare You?