नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के जल्द ठीन होने की कामना की है. आपको बता दें सुषमा स्वराज का हाल में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन हुआ है.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शरीफ ने सुषमा को एक पत्र लिख कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. विदेश मंत्री की 10 दिसंबर को एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी. उन्हें 19 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
64 साल की सुषमा लंबे समय से डायबटीज से पीड़ित रही हैं. एक जांच के दौरान ही उनके किडनी के काम नहीं करने का पता चला था. इसके बाद से वह डायलिसिस पर थीं. सुषमा स्वराज ने बीते 16 नवंबर को ट्विटर पर लिखा था कि उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया है इसलिए वह एम्स में भर्ती हैं. जिसके बाद को 10 दिसंबर को एम्स में सुषमा की किडनी ट्रांसप्लांट का हुआ था.