कुपवाड़ा: भारतीय सेना ने पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है. सेना ने एलओसी के नजदीक कुपवाड़ा जिले में केरन सेक्टर में एक पाकिस्तानी क्वाडकॉप्टर को मार गिराया है. भारतीय सेना के अधिकारियों के अनुसार, आज सुबह लगभग 8 बजे पाकिस्तान सेना के क्वाडकॉप्टर को मार गिराया गया.


एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आज सुबह लगभग 8 बजे एक पाकिस्तानी सेना के क्वाडकॉप्टर को मार गिराया.  इसे चीनी कंपनी ने बनाया था. ये क्वाडकॉप्टर डीजेआई मैविक 2 प्रो मॉडल का था.






बता दें कि पाक आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों और बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की कार्रवाई को लेकर भारतीय सेना नियंत्रण रेखा पर अलर्ट पर है. सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र में घुसाने के अपने नापाक मंसूबों को जारी रखने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस तरह की कोशिशों को मोर्चे में तैनात भारतीय सैनिकों द्वारा नाकाम किया जा रहा है.


बता दें कि पाकिस्तान भारत में हथियार भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है. 20 जून को बीएसएफ ने जम्मू के कठुआ जिले में एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया था, जो हथियार लेकर भारत की सीमा में घुस आया था.


कोरोना वायरस: WHO का बड़ा बयान, कहा- कुछ देश माहामारी के डेंजर ट्रैक पर